उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Govt) ने अपना एक बड़ा चुनावी वादा निभाया है.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कुल 7 प्रस्तावों को रखा गया. मुख्य सचिव एसएस संधू ने इसकी जानकारी दी. सभी प्रस्तावों पर आपसी सहमति से मुहर लगाई जा चुकी है. इन सभी में से मुख्य रूप से यह निर्णय लिया गया है कि सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को हर साल तीन गैस सिलेंडर (Free LPG Cylinder in Uttarakhand) मुफ्त दिए जाएंगे. BJP ने विधानसभा चुनाव से पहले जनता से मुफ्त सिलेंडर का वादा किया था.
धामी सरकार के इस फैसले से करीब 1.85 लाख लोगों को फायदा मिलेगा. इसमें कुल 55 करोड़ रुपये का व्यय भार होगा. मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 7 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से इसकी जानकारी देते हुए बताया, ‘आज कैबिनेट बैठक में जनहितैषी कई निर्णय लिए गए हैं. कैबिनेट बैठक में सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति वर्ष तीन गैस सिलेंडर मुफ्त देने का निर्णय लिया गया है. इस निर्णय से 1,84,142 लोग लाभान्वित होंगे.’
उन्होंने आगे लिखा, ‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वप्न को साकार करने के लिए श्री केदारनाथ में जिन भवनों को 1 मंजिल से बढ़ाकर 2 मंजिल करना है, उनके लिए संबंधित ठेकेदार को उसी दर पर कार्य करने की मंजूरी दी गई है.’
मुख्यमंत्री धामी ने बताया, ‘बैठक में गेहूं खरीद से संबंधित किसानों को प्रति क्विटंल ₹20 बोनस देने का भी निर्णय लिया गया है. पशुपालन विभाग के अंतर्गत कृत्रिम गर्भाधान के लिए जाने वाले कार्मिकों को पूर्व की भांति मैदान में ₹40 और पहाड़ में ₹50 दिया जाएगा.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
PICS: मौनी रॉय के ड्रीमी वेकेशन की तस्वीरें देखीं आपने? समुद्र किनारे चिल करती नजर आईं 'नागिन'
ऑयन मॉर्गन ने 2 देशों से खेला वर्ल्ड कप, इंग्लैंड को पहली बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, उनकी 5 बेस्ट पारी
Photos: UAE में प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर लगाया गले