उत्तराखंड (Uttarakhand Rain) में बीते दिनों हुई भारी बारिश ने पूरे नैनीताल जिले में तबाही मचा दी. कई जगहों पर घर ढह गए, तो व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया. नैनीताल में हुई बारिश ने शहर के साथ-साथ गांवों में भी कई मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. इस जिले के गांव ज्यादातर खेती-बाड़ी पर निर्भर रहते हैं. बारिश में पानी का बहाव इतना तेज था कि कई खेत पानी के साथ ही बह गए. नैनीताल के भवाली क्षेत्र में स्थित सिरोड़ी गांव में लोग बारिश से हुए नुकसान से काफी परेशान हैं. दरअसल भवाली गांव से सिरोड़ी को जोड़ने वाला पुल बीते दिनों हुई बारिश के चलते टूट गया है, जिस वजह से लोगों को मुश्किलें आ रही हैं.
सिरोड़ी गांव में रह रहे लोग बाजारों में दूध और सब्जी भी नहीं भेज पा रहे हैं. इसके साथ ही बारिश से यहां के पंचायत घर और आंगनबाड़ी केंद्र भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं ऐसी ही समस्या नैनीताल (Nainital Rain) के पास के क्षेत्र बल्दियाखान में भी देखने को मिल रही है. यहां के गांव सौलिया में भी लगातार हुई बारिश ने भयानक कहर बरपाया है.
पहले तो इस गांव के लोगों ने तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश की मार झेली और अब ग्रामीण आपदा का दंश झेलने को मजबूर हैं. यहां के ग्रामीण भी रोजमर्रा में इस्तेमाल की जाने वालीं चीजों को लेकर परेशान हैं. भारी बारिश की वजह से इस गांव को मेन रोड से जोड़ने वाला पुल पूरी तरह से टूटकर पानी के बहाव में बह गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Uttarakhand Rain