के मंत्रिमंडल विस्तार की मांग जोर पकड़ने लगी है. बीजेपी विधायकों के साथ ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी खुलकर त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल में विस्तार की मांग करने लगे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट तो दो टूक कह रहे हैं कि राज्य सरकार तकरीबन ढाई साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी है. ऐसे में अभी और ढाई साल कार्यकाल का समय बचा हुआ है. उन्होंने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र रावत को मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही बचे हुए दायित्वों का भी तुरंत बंटवारा करना चाहिए. भट्ट ने कहा कि ये फैसला सरकार के हित में होगा. बता दें कि वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद से मंत्रिमंडल विस्तार की मांग जोर पकड़ने लगी है.
के निधन के बाद मंत्रिमंडल में तीन सीटें रिक्त हो गई हैं. उन्होंने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री से इस संदर्भ में चर्चा हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में किन लोगों को शामिल किया जाएगा यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को मंत्रिमंडल का विस्तार अतिशीघ्र करना चाहिए. साथ ही शेष सभी पद भी भर दिए जाने चाहिए. लोगों को काम करने के लिए समय मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि ये सारी बातें मुख्यमंत्री के संज्ञान में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 12, 2019, 17:21 IST