रिपोर्ट : सीमा नाथ
नैनीताल. उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल छुट्टियां बिताने के लिए एक बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. यहां के मनोरम दृश्य सैलानियों को बेहद पसंद आते है. यहां आने वाले पर्यटक यहां की सभी मशहूर जगह जैसे- नैनी झील, चीना पीक (चाइना पीक), टिफिन टॉप, नैना देवी मंदिर, स्नो व्यू समेत अन्य पर्यटन स्थलों की सैर कर अपनी यात्रा को यादगार बनाते है, लेकिन इन सब से अलग नैनीताल शहर से लगभग 7 किमी की दूरी पर मौजूद वुडलैंड वॉटरफॉल आज की तारीख में पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है.
ऊंचाई से गिरते वक्त इस झरने का पानी एकदम सफेद रंग का दिखाई देता है, जिस वजह से इसे स्थानीय लोग दूधिया झरना भी कहते है. नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर मौजूद यह मिल्की वॉटरफॉल बेहद ही खूबसूरत है. इस झरने का सोर्स एक स्रोत है, जो इसके ऊपर की सड़क पर मौजूद सरिता ताल पर गिरता है. जिसके बाद इस ताल का पानी ओवरफ्लो होकर नीचे की तरफ आता है. इस वजह से यह मिल्की वॉटरफॉल का रूप ले लेता है. शांत वादियों के बीच स्थित इस झरने की आवाज यहां आने वाले सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती है.
सीजन में लगा रहता है पर्यटकों का तांता
वुडलैंड वॉटरफॉल के कर्मचारी भरत पंडित ने बताया कि इसका संचालन वन विभाग द्वारा किया जाता है. इस झरने के आसपास का सौंदर्यीकरण साल 2005 में तत्कालीन डीएफओ मनोज चंद्रन ने निरीक्षण के बाद शुरु करवाया था, जो 2006 में पूरा हो गया था. इसके बाद इसमें टिकट की व्यवस्था की गई. जिसके बाद धीरे-धीरे यहां का सौंदर्यीकरण करने के साथ ही यहां पर्यटकों की सुविधा के लिए बेंच लगवाई गई. उन्होंने आगे बताया कि दूर-दूर से पर्यटक इस वॉटरफॉल को निहारने के लिए पहुंचते हैं. सीजन में 1200 से 1500 तक पर्यटक रोजाना इस खूबसूरत झरने का दीदार करने के लिए पहुंचते है.
बच्चों की एंट्री है फ्री
नैनीताल-कालाढूंगी रोड पर स्थित इस खूबसूरत झरने का लुत्फ उठाने और अपने बेहतरीन लम्हों को और भी यादगार बनाने के लिए आप मात्र 50 रुपये खर्च कर यहां आ सकते हैं. वहीं, 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है. यह वॉटरफॉल हफ्ते में सातों दिन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुला रहता है.
.
Tags: Nainital news, Uttarakhand news
टीम इंडिया ने लगातार दूसरे WTC फाइनल में बांधी काली पट्टी, क्या है इसके पीछे की वजह, कप्तान ने क्यों उठाया ये कदम
Sehore Borewell Rescue: सृष्टि को बचाने की जद्दोजहद तेज, 100 फीट नीचे फंसी बच्ची, आर्मी ने संभाला मोर्चा, PHOTOS
‘आदिपुरुष’ के 5 डायलॉग्स सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे, सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल, क्या आपने सुने हैं?