पिछले कई दिनों से हरिद्वार के एसएमजेएन कॉलेज में चल रही चुनावी हलचल गुरुवार को छात्रसंघ चुनाव के संपन्न होने के साथ ही समाप्त हो गई. कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव प्रबंधन समिति ने सकुशल चुनाव संपन्न करा दिया.
इस चुनाव में एबीवीपी को करारी शिकस्त देते हुए एनएसयूआई ने सभी सीटों पर एकतरफा कब्जा जमा लिया. एनएसयूआई की इस जीत से छात्रों में जश्न का माहोल है. अध्यक्ष पद पर अभिषेक कपिल और महासचिव पद पर नेहा शर्मा ने जीत हासिल की है.
हरिद्वार के एसएमजेएन डिग्री कॉलेज में पूरी तरह से जश्न का माहोल है. लंबे समय बाद एनएसयूआई ने एबीवीपी को करारी शिकस्त देते हुए पूरी कार्यकारिणी पर कब्जा जमाया. चुनाव में अध्यक्ष पद पर विजयी हुए अभिषेक कपिल का कहना है की छात्रहित उनके लिए सर्वोपरी होगा.
साथ ही उन्होंने कॉलेज से रैंगिग को पूरी तरह से खत्म करने का दावा किया. वहीं छात्रसंघ चुनाव में महासचिव पद पर विजयी रही नेहा शर्मा भी मानती हैं कि कॉलेज में छात्राओं के साथ कभी-कभी बदसलूकी हो जाती है जिसपर अंकुश लगाया जाएगा. साथ ही कहा कि जो बच्चे कक्षाएं नहीं लेते, उन्हें कक्षाओं तक लाने की कोशिश की जाएगी.
छात्रसंघ चुनाव में अक्सर देखने में आया है कि एक दल के प्रत्याशियों के न जीतने से पूरे साल किसी न किसी बात को लेकर बवाल मचा रहता था, लेकिन इस बार पूरी तरह से एक दल के प्रत्याशी छात्रसंघ में हावी हुए हैं. अब देखना ये होगा कि अब ये विजयी प्रत्याशी छात्र हितों में कुछ कर पाते हैं या नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 20, 2015, 20:45 IST