आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि सभी लोगों को योग जरूर करना चाहिए.
देहरादून. पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण ने शुक्रवार को कहा कि मोटा अनाज खाने की आदत डालें क्योंकि अच्छा भोजन दवाओं से दूर रखता है. कई अनाजों से बने आटे के खाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि खाने की आदत में सुधार की जरूरत है. वे न्यूज़18 के महामंच ‘राइजिंग उत्तराखंड’ कार्यक्रम के ‘कारोबार का स्वदेशी योग!’ सत्र में बोल रहे थे. कारोबार और योग पर संवाद में पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि जड़ी बूटियों को लेकर उत्तराखंड में बहुत संभावनाएं हैं, संभावनाओं पर यदि हम काम करें तो उत्तराखंड को हर्बल स्टेट बना सकते हैं.
आचार्य बालकृष्ण ने कहा, ‘देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और जीवन में संस्कार से ही अमृत मिलता है.’ उन्होंने बताया कि प्लांट बायोडायवर्सिटी का 60% उत्तराखंड में है. बालकृष्ण ने उत्तराखंड को देश का हर्बल प्रदेश बताते हुए कहा कि हमें संस्कृति की ओर लौटना होगा. ‘आयुर्वेद के नाम पर बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण व्यापारी बन गए हैं’ इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘पतंजलि को कड़ी परीक्षा देनी पड़ी. हम झूठे होते तो अब तक नहीं टिकते.’
उन्होंने कोरोना वायरस के इलाज में कोरोनिल किट को लेकर उठे विवाद पर भी अपनी राय रखी. बालकृष्ण ने कहा, ‘कोरोनिल किट से लोगों को फायदा मिला.’ इसके साथ ही उन्होंने हार्ट अटैक की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जाहिर की. योग के महत्व पर भी उन्होंने जोर दिया और कहा, ‘सभी लोगों को योग जरूर करना चाहिए, योग सर्वोत्तम उपाय है, शरीर को रोग से बचाना सबसे बड़ा धर्म है.’
कोरोना और कोरोनिल को लेकर क्या बोले आचार्य बालकृष्ण ? @Ach_Balkrishna #RisingUttarakhand #Uttarakhand pic.twitter.com/kyDTrH0Yr5
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) January 20, 2023
कोरोना काल में पतंजलि ने किस तरह से लोगों की मदद… इस बारे में भी आचार्य बालकृष्ण ने जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘कोरोना काल में पतंजलि ने लोगों की सेवा की. देश में कोरोना काल मुश्किल भरा था. सेहत दवाओं में नहीं, बल्कि योग में है, फालतू में समय बर्बाद नहीं करना चाहिए.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Coronil, Patanjali, Swami Ramdev, Yoga