मुख्यमंत्री हरीश रावत से बीजापुर अतिथि गृह मे आस्ट्रिया के राजदूत शबर्नार्ड रैबैट्ज ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री रावत से चर्चा के दौरान आस्ट्रिया के राजदूत बर्नार्ड ने बताया कि वे उत्तराखण्ड भ्रमण पर थे. इस दौरान उन्होंने यहां के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया. यहां की प्राकृतिक सुन्दरता काफी प्रभावित करने वाली है.
बर्नार्ड ने कहा कि वह प्रदेश में पर्यटन सहित अन्य क्षेत्रों में विकास की असीम संभावनाएं हैं. उन्होंने बताया कि आस्ट्रिया में भी पर्वतीय भूभाग है, जो उत्तराखण्ड से काफी मिलता जुलता है. मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास के लिए वचनबद्ध है. प्रदेश पर्यटन, शिक्षा, आईटी एवं उद्योग क्षेत्र में निवेश के लिए नीतियां बनायी गई है. उन्होंने कहा कि यदि आस्ट्रिया प्रदेश में निवेश का इच्छुक हो, तो राज्य सरकार द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रदेश में पर्यावरण अनुकूल उद्योग स्थापित किये जाय, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके. रावत ने कहा कि प्रदेश में स्थानीय स्तर पर भी बिजली परियोजनाएं बन सके, इसके लिए नीति बनायी गई है. उन्होंने कहा कि आस्ट्रिया यदि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को तकनीक आधारित किसी उद्योग में प्रशिक्षण देना चाहे, तो सरकार उसका स्वागत करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश के लिए अच्छा वातावरण तैयार किया गया है. देश-विदेश के उद्यमियों को प्रदेश में उद्योग के लिए आकर्षित किया जा रहा है. इसके लिये सिंगल विण्डो सिस्टम की व्यवस्था भी अमल में लायी गयी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 15, 2015, 10:05 IST