भागीरथी पुरम चौकी क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई की.
मौत के कारणों का अभीतक खुलासा नहीं हुआ है और बताया जा रहा है कि देर रात युवक और युवती ने जहर खाकर सुसाइड किया है. दोनों के मुंह से सफेद झाग निकला है.
युवती बुडोगी और युवक सत्यो टिहरी जिले का ही निवासी है और कुछ समय पहले ही दोनों की सगाई हुई थी और अगले साल अप्रैल महीने में शादी होने वाली थी. एसपी का कहना है कि शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 27, 2015, 13:31 IST