होम /न्यूज /उत्तराखंड /कोटद्वार में 10 साल की बच्ची से गैंगरेप के बाद हत्या, दो दिन बाद मिला अधखाया शव

कोटद्वार में 10 साल की बच्ची से गैंगरेप के बाद हत्या, दो दिन बाद मिला अधखाया शव

दो दिन से लापता बच्ची का अधखाया शव रेलवे स्टेशन के पास मिला.

दो दिन से लापता बच्ची का अधखाया शव रेलवे स्टेशन के पास मिला.

इलाक़े के सीसीटीवी फ़ुटेज खंगाले गए तो एक युवक बच्ची को साथ ले जाता हुआ दिखाई दिया.

    कोटद्वार में इंसानियत को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. कोटद्वार के झूला बस्ती इलाक़े में एक 10 वर्षीय बच्ची से गैंगरेप के बाद हत्या करने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. बच्ची का अधखाया शव रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में मिला है. पुलिस ने इस मामले में नेपाली मूल के दो युवकों को गिरफ़्तार कर लिया है. वारदात के बाद से इलाक़े में तनाव है.

    सीसीटीवी फ़ुटेज से खुला राज़ 

    नेपाली मूल की एक बच्ची दो दिन से गायब थी. परिजनों के शिकायत करने के बाद पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी थी. तलाशी की प्रक्रिया में इलाक़े के सीसीटीवी फ़ुटेज खंगाले गए तो एक युवक बच्ची को साथ ले जाता हुआ दिखाई दिया.

    फ़ुटेज के आधार पर युवक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई. आरोपी युवक ने बच्ची से बताल्कार करने का अपराध तो कुबूला ही एक और युवक के इस अपराध में शामिल होने की बात कही.  युवक की निशानदेही पर बच्ची का शव सड़ी-गली हालत में रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों से बरामद हुआ है.

    शव को सुअरों ने पूरी तरह नोच खाया था. नेपाली मूल के दोनों युवकों के ख़िलाफ़ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है. आरोपियों का नाम सामने आने के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और थाने में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है.

    ये भी पढ़ें: 

    टिहरी में नौ साल की बच्ची से रेप कर अधेड़ पड़ोसी फ़रार, बच्ची की हालत स्थिर

    उत्तरकाशी में 12 साल की बच्ची के रेप, हत्या के बाद तनावपूर्ण ख़ामोशी, IG ने डेरा डाला

    Tags: Child sexual abuse, Gang Rape, Kotdwar news, Uttarakhand Crime, Uttarakhand news, Uttarakhand Police

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें