होम /न्यूज /उत्तराखंड /Garhwal में गुलदार का आतंक: पौड़ी व टिहरी में फैली दहशत, सड़कों व खेतों में झपट्टा मार रहा गुलदार

Garhwal में गुलदार का आतंक: पौड़ी व टिहरी में फैली दहशत, सड़कों व खेतों में झपट्टा मार रहा गुलदार

गुलदार के हमले की दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोग घायल हुए.

गुलदार के हमले की दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोग घायल हुए.

सड़क पर चलती बाइक पर अचानक गुलदार के झपट्टा मारने से पूरे क्षेत्र में अच्छी खासी दहशत फैल गई है. गांवों और घरों तक पहुंच ...अधिक पढ़ें

पौड़ी. उत्तराखंड के पहाड़ों में एक बार फिर गुलदार का आतंक बना हुआ है. ताज़ा मामला कोटद्वार-पौड़ी रूट का है, जहां दुगड्डा के पास ऐता बैंड पर गुलदार ने दो बाइक सवार लोगों पर ऐसा झपट्टा मारा कि दोनों की जान बाल-बाल बची. दोनों युवक सतपुली की तरफ से कोटद्वार के लिए आ रहे थे, तभी गुलदार के हमले में बुरी तरह घायल हो गए. पौड़ी ज़िले में पिछले दो महीनों में गुलदार के हमले के 6 से ज्यादा मामले आ चुके हैं, जिनमें से दो मामलों में तो लोग गुलदार के निवाले तक बन गए. इसके साथ ही टिहरी ज़िले में भी गुलदार के हमले की ताज़ा खबरें हैं.

पौड़ी ज़िले में फैला गुलदार का आतंक खत्म होने का नाम नही ले रहा है. आए दिन गुलदार के हमला करने की घटनाओं से लोग दहशत में हैं. कोटद्वार वाले हालिया हमले से कुछ ही पहले पौड़ी जनपद के ही यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के गोदी गांव में एक महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना डाला था. यह महिला अपने बच्चे को स्कूल से छोड़कर वापस घर आ रही थी, तभी गुलदार ने हमला किया था. समझा जा सकता है कि गुलदार बस्ती के कितने करीब है और रोज़मर्रा के जीवन में ग्रामीण किस तरह की दहशत का सामना कर रहे हैं. इलाकों के हिसाब से दो महीने के भीतर हुई बड़ी घटनाओं पर एक नज़र डालिए.

– चौबट्टाखाल के बीरोंखाल में एक घर में गुलदार घुस गया और दो महिलाओं को घायल कर दिया.
– इसी घटना के अगले दिन पैठाणी गांव में भी गुलदार ने एक 5 साल के बच्चे को निवाला बनाया. इस घटना में गुलदार बच्चे को उसकी माँ से छीनकर अपने मुंह मे दबोचकर जंगल ले गया था.
– फिर लैंसडाउन में गुलदार ने पीछे से झपट्टा मारकर सेना के सिपाही को घायल कर दिया.

अब दुगड्डा में NH 534 की बीच सड़क पर बाइक सवारों पर हुए हमले से हड़कंप मचा हुआ है. यह रूट पौड़ी का व्यस्ततम रूट है. इसी रोड से पौड़ी और लैंसडाउन के यात्री आवाजाही करते हैं. अलग-अलग क्षेत्रों की इन तमाम घटनाओं के बाद ग्रामीण घरों में कैद हो ही गए थे अब हाईवे पर भी चल रहे लोग जान का जोखिम लेने पर मजबूर हैं. एक फैक्ट यह भी है कि गुलदार के आतंक के चलते ही पहाड़ों से लगातार पलायन भी होता जा रहा है.

" isDesktop="true" id="4499719" >

टिहरी में हमले के बाद मिला गुलदार का शव

हमारे संवाददाता सौरभ सिंह ने बताया कि ज़िले के प्रताप नगर के कुड़ी गांव में दो महिलाएं घास लेने जंगल की ओर जा रही थीं, तभी वहां घात लगाए बैठे गुलदार ने महिलाओं पर हमला कर दिया. हमले में किसी तरह बचीं दोनों महिलाएं घायल हो गईं, जिन्हें सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमले के बाद वन विभाग की टीम को घटनास्थल से कुछ ही दूर खेतों में गुलदार का शव मिला.

Tags: Leopard attack, Pauri Garhwal News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें