छात्रा को जिंदा जलाने के आरोपी को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस सतर्क

छात्रा को जिंदा जलाने का आरोपी
ड़वाल विश्व विद्यालय के पौड़ी कॉलेज के कैंपस में बीएससी द्वितिय वर्ष की छात्रा 16 दिसंबर को कॉलेज से प्रेक्टिकल देकर घर लौट रही थी. इस दौरान उसका पीछा कर रहे टैक्सी चालक ने छात्रा द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी.
- News18 Uttarakhand
- Last Updated: December 28, 2018, 8:49 AM IST
उत्तराखंड के गढ़वाल विश्वविद्यालय के पौड़ी कॉलेज की छात्रा पर पेट्रोल डालकर आग लगाने के मामले में जले में बंद आरोपी टैक्सी चालक को जान से मारने की धमकी मिली है. आरोपी टैक्सी चालक को सोशल मीडिया के माध्यम से कोर्ट में पेशी के समय गोली मारने की धमकी दी गई है. धमकी की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी ने शहर कोतवाल को मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
अब तक मिली जानकारी के अनसार गढ़वाल जिले पाबौं ब्लॉक के कालो गांव निवासी राजेंद्र उत्तराखंडी ने फेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से आरोपी को जान से मारने की धमकी दी है. धमकी देने वाला व्यक्ति दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता है और उत्तराखंड यूकेडी डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
पौड़ी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आईटी सेल को इस पर निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी है. गौरतलब है कि गड़वाल विश्व विद्यालय के पौड़ी कॉलेज के कैंपस में बीएससी द्वितिय वर्ष की छात्रा 16 दिसंबर को कॉलेज से प्रेक्टिकल देकर घर लौट रही थी. इस दौरान उसका पीछा कर रहे टैक्सी चालक ने छात्रा द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. छात्रा ने गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.
यह भी पढ़ें- पौड़ी में जिंदा जलाई गई छात्रा ने सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा
यह भी पढ़ें- छात्रा को जलाने वाले टैक्सी चालक की हिरासत 4 जनवरी तक बढ़ाई गई