पौड़ी के केन्द्रीय विश्वविघालय में छात्र संघ चुनाव की सरगर्मियां एक बार फिर शुरू होने लगी हैं. इसके मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को सक्रिय कर दिया है.
चुनाव को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने जहां अपने प्रत्याशी गौरव रावत को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने भी अपने प्रत्याशी गौरव सागर को चुनावी जंग में खड़ा कर जीत का दावा किया है.
एनएसयूआई ने शनिवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सभी पदाघिकारियों के नाम पर मुहर लगा दी है. साथ ही एनएसयूआई ने सभी सीटों पर जीतने का दावा भी ठोक दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 25, 2015, 18:24 IST