हल्द्वानी (Haldwani) में एक प्राइवेट पैथलॉजी लैब (Pathology lab) को कोरोना रिपोर्ट(Corona Report) देने में देरी करना भारी पड़ गया. रिपोर्ट देने में देरी के चलते डॉ. लाल पैथ लैब में कोविड टेस्ट( Covid Test) की परमिशन कैंसिल कर दी गई, उसके बाद पैथलॉजी लैब के खिलाफ एफआईआर (FIR) भी दर्ज कराई गई है. लैब के खिलाफ एफआईआर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत हुई है, जिसमें पैथलॉजी लैब पर गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप है.
हल्द्वानी में कोरोना जांच मे लापरवाही बरतने पर डॉ. लाल पैथलैब संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. कोविड-9 के लिए अर्बन नोडल अधिकारी बनाए गए डॉ. कमल किशोर ने हल्द्वानी के मुखानी थाने में ये एफआईआर दर्ज कराई है. हल्द्वानी के गणपति विहार फेज-1 निवासी एचएन पाठक ने शिकायत की थी कि 12 दिसम्बर को उन्होंने डॉ. लाल पैथलैब में अपनी बेटी की कोरोना जांच कराई थी. लैब द्वारा 17 दिन के बाद 28 दिसम्बर को रिपोर्ट उपलब्ध कराई, जो कोविड पाॅजिटिव थी. जांच रिपोर्ट देने में देरी के कारण कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं इसके प्रसार हेतु किए जा रहे प्रयास और कार्य प्रभावित हुए हैं.
साथ ही लैब द्वारा कोरोना जांच रिपोर्ट को देर से उपलब्ध कराने के साथ ही निर्गत निर्देशों-शर्तों का अनुपालन सुनिश्चित नहीं किए जाने से इंसानी जीवन पर खतरा पैदा हुआ है. नोडल ऑफिसर डॉ. कमल किशोर ने हल्द्वानी के विरुद्व डिजास्टर मेनेजमैंट एक्ट एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 269 एवं 270 के अधीन प्राथमिकी दर्ज की गई है.
डॉ. लाल पैथ लैब की लापरवाही को देखते हुए नैनीताल के डीएम सविन बंसल ने लैब की कोरोना जांच की परमिशन की कैंसिल कर दी है. अब यह लैब मरीजों की कोरोना जांच नहीं कर सकेगी. लैब पर आरोप है कि उसके द्वारा भारत सरकार के द्वारा तैयार आईसीएमआर के पोर्टल मे ंडेली रिपोर्ट भी अपडेट नहीं की जा रही थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 07, 2021, 15:58 IST