खटीमा में अवैध खनन को लेकर प्रशासन ने छापामार कार्रवाई शरू कर दी है, जिसके चलते प्रशासन ने अवैध खनन की कई टैक्ट्रर ट्रॉलियों को सीज कर दिया है.
बता दें कि निर्माण कार्यों के चलते, जहां क्षेत्र की उपजाऊ जमीनों से मनमाने तरीके से खनन कार्य किया जा रहा है तो वहीं परिसम्पतियों के अधर में लटकने से यूपी सिंचाई विभाग की नहरें खनन माफियाओं के लिए सुरक्षित स्थान बनी हुई हैं.
मामले में उपजिलाधिकारी का कहना है कि मिट्टी के खनन को लेकर प्रशासन माफियों पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है, जिसमें उनसे जुर्माना भी वसूला जा रहा है.
गौरतलब है कि खनन होने से यूपी सिंचाई विभाग को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है तो वहीं विभाग के अधिकारियों पर आरोप है कि वह इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 01, 2015, 08:42 IST