उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा विभाग में सहायक कुलसचिव के चयन के लिए परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 10 एवं 11 अप्रैल को लिखित परीक्षा कराई जाएगी.
21 अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया गया है. सहायक कुलसचिव पद के लिए दिसम्बर 2015 में आवदेन मांगे गए थे.
लिखित परीक्षा हरिद्वार शहर में बनाए गए केंद्रों पर होगी. 10 अप्रैल को पहली पाली में सुबह 9 से 12 बजे तक सामान्य हिन्दी विषय की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में 2 से 5 बजे तक सामान्य अध्ययन विषय की परीक्षा कराई जाएगी.
11 अप्रैल को केवल सुबह की पाली में परीक्षा होगी. अभ्यर्थियों को वित्तीय नियम और कार्यालय प्रक्रिया से जुड़े सवालों के जवाब देने होंगे. इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 1 अप्रैल से अपने प्रवेश पत्र उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
अनर्ह अभ्यर्थियों की सूची भी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. जिन अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की कोई आपत्ति है वह 29 मार्च तक अपनी लिखित आपत्ति आयोग कार्यालय में जमा करा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 16, 2016, 15:30 IST