खटीमा में तूफान पीड़ित किसानों ने स्थानीय प्रशासन पर उनकी सुध नहीं लेने का आरोप लगाया है. किसानों का कहना है कि तूफान से उनके आम व लीची के बगीचे तबाह हो गए है. इसके कारण कई लोग सदमे में हैं.
किसानों ने स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. आपको बता दें कि टनकपुर व बनबसा क्षेत्र में तूफान से आम के बगीचे तबाह हो गए है. इस वजह से किसान खासे परेशान हैं.
उपजिलाधिकारी का कहना है कि खटीमा में प्रशासन ने मुआवजे के तहत ढाई लाख की राशि किसानों में बांट दी है. क्षेत्र में नुकसान का आंकलन कर दस लाख का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है.
गौरतलब है कि शुक्रवार देर रात आए तेज आंधी-तूफान से खटीमा व चम्पावत में लोगों के घरों को काफी अधिक नुकसान पहुंचा है. साथ ही किसानों के आम और लीची के बाग भी उजड़ गए थे. आंधी के चलते लोगों के घरों की छतें तक उड़ गई थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 05, 2015, 08:39 IST