चंपावत के बनबसा में आंधी पीड़ितों ने प्रशासन पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि सप्ताह भर पहले आई आंधी में उनके कच्चे और पक्के घरों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.
आरोप है कि प्रशासन ने बहुत कम लोगों को ही आर्थिक मुआवजे के चेक बांटे गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ज्यादा नुकसान वालों को प्रशासन ने छोड़ दिया है.
गौरतलब है कि शुक्रवार देर रात आए तेज आंधी-तूफान से खटीमा व चम्पावत में लोगों के घरों को काफी अधिक नुकसान पहुंचा है. किसानों ने स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी. आपको बता दें कि आंधी-तूफान के कारण टनकपुर व बनबसा क्षेत्र में तूफान से आम के बगीचे तबाह हो गए हैं. इस वजह से किसान खासे परेशान हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 08, 2015, 08:37 IST