रिपोर्ट- हिमांशु जोशी
पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बिजली विभाग को सरकारी दफ्तरों ने ही परेशान किया हुआ है. यहां जनता तो समय से अपने बिल का भुगतान कर रही है, लेकिन कई ऐसे सरकारी विभाग हैं, जिन्होंने अपना बिजली का बिल अभी तक नहीं भरा है, जो बिजली विभाग के लिए सिरदर्द बना हुआ है. देखा जाए तो करोड़ों रुपए का भुगतान जिले के विभागों को करना है, जिसमें जल संस्थान, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगरपालिका, पेयजल निगम मुख्य रूप से हैं. इनका लंबे समय से बिजली का बिल पेंडिंग ही है. सभी विभागों को बिजली के बिल का जल्दी भुगतान करने का अल्टीमेटम जारी किया गया है.
पिथौरागढ़ यूपीसीएल के ईई रमेश गर्खाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महीने 8 करोड़ रुपए का लक्ष्य उन्हें मिला हुआ है, जिसमें से कई विभागों ने अभी बिल जमा नहीं किए हैं। इसमें नगरपालिका के पास एक करोड़, स्वास्थ्य विभाग पर 64 लाख, जल निगम पर 3 लाख और शिक्षा विभाग पर 55 लाख रुपए बिजली का बिल बकाया है. उन्होंने बताया कि सभी विभागों से पत्राचार कर लिया गया है और एक हफ्ते के भीतर सभी ने बिल का भुगतान करने की बात कही है. अगर समय पर बिजली का बिल जमा नहीं किया जाता है, तो बिजली के कनेक्शन काट दिए जाएंगे.
मार्च में पूरा करना है 8 करोड़ का टारगेट
मार्च महीने में मिले 8 करोड़ की बिल वसूली का टारगेट विभाग को पूरा करना है, जिसमें आम नागरिकों ने तो समय से बिल का भुगतान कर दिया है. अब अन्य सरकारी विभागों से वसूली करने में बिजली विभाग के पसीने छूट रहे हैं. अब देखना यह है कि यूपीसीएल बिल जमा ना करने की स्थिति में क्या कार्रवाई करता है.
.
Tags: Latest hindi news, Pithoragarh news, Uttarakhand news