होम /न्यूज /उत्तराखंड /Pithoragarh News: सेना भर्ती के लिए रोज 5 किमी दौड़ता था नौजवान, कसरत करते हुए अचानक मौत! आप ऐसे रखें ध्यान

Pithoragarh News: सेना भर्ती के लिए रोज 5 किमी दौड़ता था नौजवान, कसरत करते हुए अचानक मौत! आप ऐसे रखें ध्यान

सेना की भर्ती के लिए देव सिंह मैदान में अन्य युवाओं की तरह कसरत करने जाता था पारस.

सेना की भर्ती के लिए देव सिंह मैदान में अन्य युवाओं की तरह कसरत करने जाता था पारस.

Health News : उत्तराखंड के कई हिस्सों की तरह पिथौरागढ़ में भी सेना भर्ती की तैयारी और अन्य खेलों के लिए हर दिन बड़ी संख ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट : हिमांशु जोशी

    पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में 18 साल के एक लड़के की मौत अचानक हो जाने से सनसनी फैल गई. युवक सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था. एक्सरसाइज करते समय युवक की तबीयत अचानक बिगड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल सकेगा. इस मामले के बाद डॉक्टरों का कहना है कि युवाओं को इस तरह की शारीरिक गतिविधियों के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए.

    जिले के कासनी गांव निवासी मनोज कसन्याल का बेटा पारस (18) सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था. वह रोजाना कासनी से पांच किलोमीटर दौड़कर देव सिंह मैदान पहुंचकर कसरत करता था. शुक्रवार को भी वह हर रोज की तरह व्यायाम कर रहा था, तभी अचानक जमीन पर गिर पड़ा. कथित तौर पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई फिर भी वहीं व्यायाम कर रहे लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने कोशिश की लेकिन उसे नहीं बचा सके. घटना से युवक के परिजनों के साथ ही पूरा गांव सदमे में है.

    एक्सरसाइज करने वाले युवा इन बातों का रखें खयाल

    जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. डीएस धर्मशक्तू का कहना है फिजिकल एक्टिविटी करने वाले युवाओं को समय-समय पर सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण करवाते रहना चाहिए. उन्हें दिल, फेफड़ों, ब्लड प्रेशर की जांच अवश्य करानी चाहिए. यही नहीं, एक्सपर्ट की सलाह के बगैर युुवाओं को हाई प्रोटीन, फैटी डाइट नहीं लेनी चाहिए. धर्मशक्तू ने युवाओं को नशे से दूर रहने की भी सलाह दी.

    Tags: Heart attack, Pithoragarh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें