होम /न्यूज /उत्तराखंड /Uttarakhand News: पिथौरागढ़ में पैराग्लाइडिंग की अपार संभावनाएं, फिर भी दूसरे राज्य जाने को मजबूर यहां के पायलट

Uttarakhand News: पिथौरागढ़ में पैराग्लाइडिंग की अपार संभावनाएं, फिर भी दूसरे राज्य जाने को मजबूर यहां के पायलट

X
हर

हर साल लाखों पर्यटक पिथौरागढ़ घूमने आते हैं.

पिथौरागढ़ मुख्यालय में पैराग्लाइडिंग के सुनहरे भविष्य को देखते हुए नैनीसैनी क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग साइट विकसित की गई ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : हिमांशु जोशी

पिथौरागढ़. उत्तराखंड का पिथौरागढ़ जिला प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. यहां की नदियां, पर्वत, झीलें उंची ऊंची पहाड़ियां सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं. प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर पिथौरागढ़ जिले में साहसिक खेलों की अपार संभावनाएं हैं, जिससे यहां के युवा अपना बेहतर रोजगार कर सकते है. बात अगर एयर एडवेंचर की करे, तो यहां पैराग्लाइडिंग की अपार संभावनाएं हैं. पिथौरागढ़ मुख्यालय में पैराग्लाइडिंग के सुनहरे भविष्य को देखते हुए नैनीसैनी क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग साइट विकसित की गई थी. इस जगह पर अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग इवेंट भी हो चुका है, लेकिन नैनीसैनी एयरपोर्ट से विमान सेवा सुचारू होने के दावे के बाद यहां एयर स्पोर्ट्स पर भी रोक लग गई.

एडवेंचर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में काम कर रही संस्था एडवेंचर लवर्स के सीईओ अशोक भंडारी ने बताया कि एयर एडवेंचर स्पोर्ट्स की तमाम सम्भावनाओं को देखते हुए उन्होंने यहां ग्लाइडर, पैरामोटर सहित तमाम इसके उपकरण खरीदे गए, लेकिन नैनीसैनी से उड़ान की अनुमति नहीं मिलने के कारण सभी उपकरण बर्बाद हो रहा है .

दूसरे राज्यों में अपनी सेवाएं देने को है मजबूर
नैनीसैनी एयरपोर्ट से फिलहाल विमान सेवा अभी तक सुचारू रूप से शुरू नहीं हो पायी है. यहां पिथौरागढ़ में तमाम ऐसे युवा हैं, जिन्होंने एयर स्पोर्ट्स में अपना कैरियर बनाया है, लेकिन ये सभी युवा दूसरे राज्यों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एडवेंचर लवर्स संस्था के ही पैराग्लाइडिंग के प्रशिक्षक सावन बिष्ट बताते है कि उन्होंने अपने क्षेत्र में ही काम करने के मकसद से एडवेंचर स्पोर्ट्स में अपना कैरियर बनाया लेकिन यहां पैराग्लाइडिंग की साइट ही बंद जो जाने से उन्हें गोवा में पैराग्लाइडिंग का काम करना पड़ रहा है. उन्होंने पिथौरागढ़ में ही पैराग्लाइडिंग साइट को विकसित करने की मांग की है.

पैराग्लाइडिंग साइट विकसित का दिया निर्देश
इन सब समस्याओं का संज्ञान लेते हुए पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी रीना जोशी ने पिथौरागढ़ के जाख पुरान इलाके में पैराग्लाइडिंग साइट विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग और केएमवीएन को निर्देश जारी किया है . ऐसे में देखना यह है कि कब तक पिथौरागढ़ में पैराग्लाइडिंग की साइट विकसित होती है, जिससे जिले के पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सके.

Tags: Pithoragarh news, Uttarakhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें