उत्तराखंड में पिथौरागढ़ (Pithoragarh district) के बेरीनाग में गुलदार (Leopard) ने हमला कर (Leopard attack) एक 3 साल के मासूम (3 years old child) को मौत के घाट उतार दिया. गुलदार बच्चे को मां की गोद (Lap of Mother) से उठाकर कर ले गया. बच्चे के परिजनों द्वारा हल्ला मचाने पर गुलदार ने बच्चे को छोड़ तो दिया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी.
घटना के बाद वन विभाग (Forest department) मौके के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. हालांकि प्रशासन के अंसवेदनशील रवैय्ये से स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी दिखी. इस घटना के बाद कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नही पहुंचा. गांव के आसपास पोस्टमार्टम की सुविधा नहीं होने से बच्चे को पिथौरागढ़ मुख्यालय ले जाना पड़ा.
बच्चे के परिजन विनय रावत ने बताया कि बच्चा मां की गोद में था. एक गुलदार अचानक आया और उसने झपट्टा मारकर मां की गोद से बच्चे को अपने जबड़े में ले लिया. बच्चे को करीब 250 मीटर तक घसीटकर ले गया. परिवार और गांव के लोगों के शोर मचाने के बाद गुलदार बच्चे को छोड़कर जंगलों में चला गया. गुलदार ने इस इलाके में बहुत आतंक मचा रखा है.
बेरीनाग के वन क्षेत्राधिकारी जगदीश जोशी ने कहा कि मुझे इस घटना की सूचना मिली तो हम तत्काल हॉस्पिटल पहुंचे, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो गई थी. इसके बाद हमने कागजी कार्रवाई शुरू कर दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 29, 2019, 08:29 IST