चंपावत के दुरस्थ क्षेत्र चौमेल जीआईसी में शिक्षकों की कमी के चलते बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ गया है. जहां स्कूल में 24 शिक्षकों की जगह पर मात्र सात शिक्षक तैनात हैं तो वहीं स्कूल में 500 से ज्यादा बच्चे पढ़ने आते हैं.
इसे लेकर अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी का घेराव कर स्कूल में शिक्षकों को तैनात करने की मांग की है. अभिभावकों का कहना है कि कई बार शिक्षकों की तैनाती को लेकर वो प्रदर्शन कर चुके हैं. जहां उन्होंने कांग्रेसी जनप्रतिधियों से भी सरकार के माध्यम से स्कूल में शिक्षकों को तैनात करने की मांग की है.
वहीं, दूरस्थ क्षेत्र के स्कूल में बच्चों की भारी संख्या होने के बाद भी मात्र सात शिक्षकों के सहारे ही स्कूल चल रहा है, जिसके चलते बच्चों को पढ़ाई में कठिनाइयों
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 17, 2015, 09:10 IST