खटीमा में निजी स्कूलों की मनमानी और अवैध फीस को लेकर तहसील में अभिभावकों ने हंगामे के साथ प्रशासन से स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
अभिभावकों के हंगामे को देखते हुए उपजिलाधिकारी ने निजी स्कूलों के प्रबंधकों को भी तहसील में बुलाकर अभिभावकों के सामने अवैध फीस रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. अभिभाकों ने निजी स्कूलों को मनमाने फीस पर विराम लगाने के लिेए 22 मई तक का समय दिया हुआ है.
अभिभावकों का कहना है कि बार-बार आंदोलन करने के बाद भी प्राइवेट स्कूल मनमानी फीस को लेकर अभिभावकों का उत्पीड़न करने में लगे हुए हैं, जिसके चलते अभिभावकों को भारी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है.
जहां प्रशासन ने अभिभावकों के हंगामे को देखते हुए प्राइवेट स्कूलों से मनमानी रोकने के सख्त निर्देश दिए तो वहीं स्कूलों से मानकों के अनुरुप ही फीस लेने कोकहा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 16, 2015, 08:46 IST