हिमांशु जोशी
पिथौरागढ़: पहाड़ों की लाइफलाइन उत्तराखंड रोडवेज एक बार फिर चर्चा में है, जिसकी वजह बसों को समय से टायर न मिल पाना है. टायरों के अभाव में उत्तराखंड परिवहन निगम के पिथौरागढ़ डिपो में लगभग 22 बसें बीते एक महीने से वर्कशॉप में खड़ी धूल फांक रही हैं. नये टायर नहीं मिलने से विभिन्न रूटों में बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है. इस वजह से जहां एक ओर परिवहन निगम को लाखों का घाटा उठाना पड़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर यात्रियों को भी बसों की कमी के चलते दोगुना किराया देकर मजबूरन टैक्सी में सफर करना पड़ रहा है.
दरअसल ये परेशानी राज्य स्तर पर होने वाले टेंडर में हो रही देरी के चलते आयी है. उत्तराखंड परिवहन निगम के सहायक महाप्रबंधक राजेन्द्र कुमार ने बताया कि पिथौरागढ़ डिपो को 2 अगस्त को अंतिम बार 8 नये टायर मिले थे. उसके बाद टायर की कोई खेप नही आयी, जिसकी वजह से 22 बसें तो ऑफ रोड हो चुकी हैं लेकिन जल्द ही टायर नहीं मिले तो पिथौरागढ़ डिपो की सेवाएं और भी लड़खड़ा भी सकती हैं.
40 प्रतिशत बसों का संचालन बंद:
पहाड़ों में सफर के लिए बेहतर टायर अच्छा होना बेहद जरूरी है. एक समय था जब सीमांत जिले से 109 बसें चलती थी लेकिन वर्तमान में केवल 62 बस ही पिथौरागढ़ डिपो के पास है वह भी पूरी तरीके से नहीं चल रहीं हैं. 40 प्रतिशत बसों का संचालन बंद हो जाने से रोडवेज के कई रूट प्रभावित हो रहे हैं. जिन रूटों पर एक से अधिक सेवाएं दी जा रही थी, उन्हें कम करना पड़ रहा है. दिल्ली, देहरादून जैसी लंबी यात्राओं से लौट रही बसों को तत्काल ही पुन: रूट पर भेजना पड़ रहा है.
यात्री परेशान ,टैक्सी चालक मालामाल :
बसों की संख्या कम हो जाने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बस नहीं मिलने पर यात्री महंगा किराया देकर टैक्सियों से सफर करने को मजबूर हैं, जिससे पिथौरागढ़ के लोगों में नाराजगी है. स्थानीय निवासी व समाजसेवी जगदीश कुमार ने कहा कि बसों का संचालन न होने से जनता के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है. लोग दोगुना किराया देकर टैक्सी से सफर करने को मजबूर हैं. रोडवेज अधिकारियों को जल्द इस समस्या का समाधान करना चाहिए .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pithoragarh news, Uttarakhand news
Akanksha Dubey: पिता बनाना चाहते थे IPS, यूपी की लड़की 12वीं के बाद बन गई भोजपुरी स्टार
हिट फिल्म, वायरल Reels और मॉडलिंग के लिए फेमस थीं आकांक्षा दुबे, पवन सिंह के साथ आज ही रिलीज हुआ था VIDEO SONG
Ramadan 2023: रोहिल्ला सरदार ने यूपी के इस शहर में बनवाई थी दिल्ली की तर्ज पर जामा मस्जिद, देखें PHOTOS