होम /न्यूज /उत्तराखंड /हिमाचल प्रदेश से पिथौरागढ़ बारात लेकर 13 साल की लड़की से शादी करने पहुंचा था दूल्हा, अचानक आ गई पुलिस, फिर..

हिमाचल प्रदेश से पिथौरागढ़ बारात लेकर 13 साल की लड़की से शादी करने पहुंचा था दूल्हा, अचानक आ गई पुलिस, फिर..

पिथौरागढ़ पुलिस ने बाल विवाह रुकवा दिया है.

पिथौरागढ़ पुलिस ने बाल विवाह रुकवा दिया है.

Child Marriage in Pithoragarh: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक बार फिर बाल विवाह का मामला सामने आया है. हालांकि पिथौरागढ़ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: हिमांशु जोशी

पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक बार फिर बाल विवाह का मामला सामने आया है. इस बार गनीमत रही कि पिथौरागढ़ पुलिस ने समय से पहुंचकर नाबालिगों की शादी रुकवा दी. पिथौरागढ़ मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सूचना मिली थी कि पपदेव गांव में में कुछ लोग हिमाचल प्रदेश से अपने लड़के की शादी कराने आये हैं. वह शादी होने के बाद नाबालिग लड़की को लेकर हिमाचल को वापस जाने वाले हैं. वहीं, जिस लड़की की शादी हो रही है वह नाबालिग है और उसकी उम्र मात्र 13 साल बताई जा रही है.

मामले को गंभीरता से लेते हुए पिथौरागढ़ के एसपी लोकेश्वर सिंह ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी प्रवीण सिंह को कार्रवाई के आदेश दिए. इसके बाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम चाइल्ड हेल्पलाइन कर्मियों के साथ पपदेव गांव पहुंची, जहां लड़का व लड़की और उनके परिजन मौजूद थे. तब सगाई की रस्म की जा रही थी. पुलिस द्वारा लड़की का जन्म प्रमाण पत्र चेक किया गया, तो उसकी उम्र 13 वर्ष होना पाया गया. वहीं, लड़के के परिजनों द्वारा बताया गया कि लड़के की उम्र 18 वर्ष से कम है.

बहरहाल, दोनों परिवार नेपाल के बजांग के निवासी हैं. लड़की वाले लगभग 15 वर्षों से पपदेव में निवास कर रहे हैं और लड़के वाले हिमाचल प्रदेश में रह रहे हैं. टीम द्वारा दोनों परिवारों की काउंसिलिंग की गई और बाल विवाह से सम्बन्धित कानून की जानकारी देते हुए उन्हें बताया गया कि नाबालिग की शादी कराना अपराध है.

दोनों परिवारों ने अपनी गलती स्वीकारते हुए बताया कि उन्हें कानून की जानकारी नहीं थी. अब वह दोनों के बालिग होने पर ही उनकी शादी करेंगे. जिस सम्बन्ध में दोनों परिवारों द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो यहां महिला संगीत का कार्यक्रम भी रखा गया था. जबकि पड़ोसियों ने पहले ही नाबालिगों के विवाह कराने को लेकर आपत्ति जताई थी.

Tags: Child marriage, Child marriage in India, Pithoragarh news, Uttarakhand Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें