होम /न्यूज /उत्तराखंड /Uttarakhand Tourism: क्‍या आप सुकून की तलाश में हैं? हिमालय के बीच बने ये होमस्टे बेस्ट ऑप्शन

Uttarakhand Tourism: क्‍या आप सुकून की तलाश में हैं? हिमालय के बीच बने ये होमस्टे बेस्ट ऑप्शन

X
होमस्टे

होमस्टे में आपको सभी सुविधाएं मिल जाएंगी.

Uttarakhand Tourism: चीन बॉर्डर से लगी दारमा और व्यास वैली प्रकृति के नायाब तोहफों से भरी है. वहीं, पर्यटकों की सुविधाओ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: हिमांशु जोशी

पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हिमालय से लगी दारमा और व्यास घाटी पर्यटकों के लिए स्वागत के लिए तैयार है. सर्दियों के मौसम के बाद यहां की चोटियां बर्फ की चादर से ढक गई हैं, जो यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं. अब गर्मियों का मौसम शुरू हो रहा है, ऐसे में हिमालय के सौंदर्य का दीदार करने पर्यटक यहां पहुंचते हैं. चीन बॉर्डर से लगी व्यास घाटी की बात करें, तो यह जगह प्रकृति के नायाब तोहफों से भरी है और पर्यटकों की सुविधाओं के लिए यहां के स्थानीय निवासियों ने होमस्टे की व्यवस्था की हुई है. हिमालयी घाटी के बीच में यहां की संस्कृति के बीच रहने का आनंद इन इलाकों को बेहद खास बनाता है. पहाड़ी संस्कृति से बने घर पर्यटकों को खूब पसंद आ रहे हैं.

अगर आप भी कुछ वक्त हिमालय के करीब पारंपरिक शैली में बने घरों में रहकर सुकून की तलाश में हैं, तो व्यास वैली के होमस्टे आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं. होमस्टे में प्रति बेड व्यवस्था की गई है. यहां ठहरने के लिए आपको 2000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से चुकाने होंगे. इसमें नाश्ता व भोजन शामिल है. वहीं, इसमें गर्म पानी व अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. आपको वाईफाई की सुविधा भी होमस्टे में मिल जाएगी.

नाबी गांव की बदली पहचान
व्यास घाटी में ‘होमस्टे विलेज’ के रूप में पहचान बना चुके नाबी गांव के स्थानीय ओर होमस्टे संचालक मदन नबियाल ने कहा कि आदि कैलाश और ओम पर्वत आने वाले यात्रियों को यहां गांव में ही सारी सुविधाएं दी जा रही हैं, जो यहां के लोगों का स्वरोजगार बन कर उभरा है. उन्होंने विदेशी पर्यटकों को भी इस इलाके में आने की अनुमति देने की बात भी कही है.

हिमालय के नजदीक गर्मियों में अपनी छुट्टियां बिताने के लिए व्यास घाटी पर्यटकों के बीच काफी चर्चित है, क्योंकि यह इलाका कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग है और यहीं आदि कैलाश और ॐ पर्वत जैसे प्रमुख धार्मिक स्थल हैं, जिनका दीदार करने सैलानी यहां पहुंचते हैं. अब सर्दियों का मौसम जा चुका है. नाबी गांव की ही होमस्टे संचालिका सनम नबियाल ने यहां पहुंचे सभी पर्यटकों का स्वागत करते हुए होमस्टे सुविधा को लोगों और पर्यटकों के लिए काफी फायदेमंद बताया है.

Tags: Adi Kailash Yatra, Pithoragarh news, Uttarakhand Tourism

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें