देर रात् आयी तेज आंधी-तुफान से खटीमा व चम्पावत में लोगों के घरों को काफी अधिक नुकसान पहुंचा है. जहां आंधी के चलते लोगों के घरों की छतें उड़ गयी हैं तो वहीं आंधी से क्षेत्र में कई जगहों पर पेड़ों के गिरने से विद्युत आपूर्ती पूरे तरीके से ठप हो गयी है.
बता दें कि आंधी के चलते हुए नुकसान का प्रशासनिक अधिकारी जायजा लेने में लगे हुए हैं तो वहीं विद्युत विभाग के लोगों बिजली के लाईनों को युद्य स्तर पर सहीं करने की कोशिश कर रहे हैं.
गौरतलब है कि आंधी के तीव्र रफ्तार में होने से लोगों के मन में खौफ पैदा हो गया है तो वहीं आंधी पीडितों ने प्रशासन से मद्द देनें की गुहार लगाई है .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 02, 2015, 08:30 IST