कांग्रेस की किसान विजय रैली में उमड़ा जनसैलाब.
पिथौरागढ़. 2022 का चुनावी रण जीतने का इरादा लिये कांग्रेस ने पिथौरागढ़ से किसान विजय समारोह का आगाज कर दिया है. कृषि कानूनों को लेकर किसानों की जीत का मुद्दा कांग्रेस हर कीमत पर चुनावों तक जिंदा रखना चाहती है. मौका भले ही किसान विजय समारोह का हो, लेकिन मंच पर सभी कांग्रेसी दिग्गजों की मौजूदगी बहुत कुछ कह रही थी. इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम हरीश ऱावत का कहना है कि मौजूद जनसैलाब ने साफ कर दिया है कि उत्तराखंड से बीजेपी की विदाई का समय आ गया है. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भी भाजपा सरकार को जमकर कोसा.
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के रण को जीतने के लिए अब किसानों पर फोकस किया है. तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बाद कांग्रेस किसी भी कीमत पर इसका श्रेय बीजेपी को छीनने देने के मूड में नहीं दिख रही है. यही वजह है कि किसान विजय समारोह के आगाज़ में उत्तराखंड कांग्रेस के सभी बड़े नेता मौजूद रहे. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पूर्व में मनमोहन सिंह सरकार ने किसानों का कर्ज़ माफ किया था, लेकिन बीजेपी सरकार किसानों को बर्बाद करने के ही मंसूबे रखती है. इस मौके पर किसान विरोधी नीतियों के लिए हरीश रावत समेत कई नेताओं ने मंच से भाजपा को खरी खोटी सुनाई.
क्या ख़त्म हो गई कांग्रेस की गुटबाज़ी?
कांग्रेस की मानें तो उपचुनावों में हार के बाद न चाहते हुए बीजेपी ने कृषि कानूनों को वापस लिया. साथ ही, कांग्रेसी नेता इससे भी किसानों को आगाह कर रहे हैं कि बीजेपी के जीतने पर काले कानूनों की फिर वापसी हो सकती है. यही नहीं, इस मौके को कांग्रेस ने सभी गुटों की एकता के रूप में दिखाने की भरसक कोशिश की है. शायद यही वजह रही कि हरीश रावत से लेकर प्रीतम सिंह, रणजीत रावत, देवेन्द्र यादव और यशपाल आर्या सभी एक साथ नज़र आए.
हाल में बीजेपी से कांग्रेस में लौटे पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या का कहना है कि जिस तरह देश का किसान बीजेपी के खिलाफ है, उसी तरह उत्तराखंड में किसानों का समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है. आर्या ने ये भी कहा कि किसानों के साथ ही हर वर्ग के हितों पर चोट हो रही है, जिसका जवाब विधानसभा चुनावों में बीजेपी को जनता देगी. इस कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ को लेकर भी सियासी हलकों में चर्चा हो रही है.
.
Tags: Uttarakhand Assembly Election, Uttarakhand Congress, Uttarakhand news
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा
WTC Final: मोहम्मद सिराज का घर के बाहर है जलवा, 3 साल से विरोधी टीमों के उड़ा रहे परखच्चे, अब फिर मचाई तबाही