उत्तराखंड शासन ने अपर सचिव, जनगणना, सिंचाई, समाज कल्याण तथा निदेशक, जनजाति निदेशालय किशन नाथ को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव, राज्यपाल, उत्तराखंड के पद पर तैनात किया है. इसके अलावा भी और कई अधिकारी राज्यपाल को दिए गए हैं.
यह जानकारी देते हुए संयुक्त सचिव कार्मिक अतर सिंह ने बताया कि अपर सचिव, ग्राम्य विकास एवं निदेशक, ग्राम्य विकास युगल किशोर पंत को वर्तमान पदभार के साथ-साथ राज्यपाल के सलाहकार रविन्द्र सिंह के स्टाफ ऑफिसर के पद पर तैनात किया गया है.
अपर सचिव, लघु सिंचाई, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, निर्वाचन एवं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणवीर सिंह चैहान को वर्तमान पदभार के साथ-साथ राज्यपाल के सलाहकार प्रकाश मिश्रा के स्टाफ ऑफिसर के पद पर तैनात किया गया है.
गौरतलब है कि केंद्र की ओर से राष्ट्रपति शासन लगने के बाद राज्यपाल के दो सलाहकार नियुक्त किए हैं. राज्यपाल ने दोनों सलाहकारों को काम भी बांट दिया है. अब दोनों को स्टाफ अफसर भी मिल गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 31, 2016, 12:02 IST