उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने तुष्टिकरण का कोई भी काम नहीं किया.
देहरादून. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का कोई वजूद नहीं है. इसके साथ उन्होंने ठंड में यात्रा के दौरान सिर्फ टीशर्ट पहनने को लेकर कांग्रेस नेता पर तंज कसा और कहा कि उन्हें ठंड ना लगना शोध का विषय है. वे न्यूज़18 के महामंच ‘राइजिंग उत्तराखंड’ कार्यक्रम में बोल रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में कई जगहों पर धर्मांतरण हो रहा था, इसलिए उसके खिलाफ कानून लाने की जरूरत पड़ी. उन्होंने कहा, ‘जबरन धर्मांतरण किसी भी हालत में गलत है, धर्मांतरण के लिए सबसे कड़ा कानून बनाएंगे.’
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए कानून बनाने जा रहे हैं और सभी के लिए एक समान कानून होगा. सीएम ने कहा कि यूसीसी हमारा तुष्टिकरण नहीं है. राइजिंग उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने तुष्टिकरण का कोई भी काम नहीं किया. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जी-20 की अध्यक्षता मिलना गौरव की बात है, वैश्विक मंच पर भारत की छवि बदली है, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास कर रहा है. कश्मीर से धारा-370 खत्म की गई. दुनिया का नेतृत्व करने में भारत सक्षम है.’
राज्य में हो रहे धर्मांतरण के बारे में सीएम धामी ने क्या-क्या कहा, आप भी सुनिए
उत्तराखंड में कई जगहों पर धर्मांतरण हो रहा था, जबरन धर्मांतरण किसी भी हालत में गलत: CM धामी@pushkardhami @prateektv @ASTHAKAUSHIIK #RisingUttarakhand #Uttarakhand pic.twitter.com/zvFNumXvhP
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) January 20, 2023
राइजिंग उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘अविरल गंगा-निर्मल गंगा का एक्शन प्लान तैयार किया. 132 गंदे नालों को बंद किया गया है.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भू-कानून राज्य के हित में फैसला है और हम सटीक आकलन के बाद ही फैसले लेते हैं. वहीं, अंकिता हत्याकांड पर CM धामी ने कहा कि अंकिता के आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई की गई और सख्त धाराएं लगाईं. मुख्यमंत्री धामी ने कहा दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाएंगे.
नमामि गंगे योजना को लेकर CM धामी ने बताया कि योजना में कितना आगे बढ़ा उत्तराखंड..@pushkardhami @prateektv @ASTHAKAUSHIIK #RisingUttarakhand #Uttarakhand pic.twitter.com/yPy5PcMY0O
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) January 20, 2023
राइजिंग उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ आपदा को लेकर अपनी बात कही. उन्होंने कहा, ‘जोशीमठ शंकराचार्य की तपोभूमि है, जोशीमठ पर सरकार गंभीर है, जोशीमठ आपदा से करीब 900 लोग प्रभावित हुए हैं. प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया.’ सीएम धामी ने कहा कि घर छोड़ना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है. उन्होंने कहा, ‘पुनर्वास के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है, जोशीमठ में 8 एजेसियां काम कर रही हैं, साथ ही शहरों की वजन क्षमता पर सर्वे कर रहे हैं.’
जब सीएम धामी से कहा गया कि राहुल गांधी को ठंड नहीं लगती, वो टी-शर्ट पहनते हैं…
राहुल को ठंड नहीं लगती शोध का विषय – सीएम धामी @pushkardhami @prateektv @ASTHAKAUSHIIK #RisingUttarakhand #Uttarakhand pic.twitter.com/K3X7MyWKdV
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) January 20, 2023
मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा, ‘पीएम मोदी ने कहा था अगला दशक उत्तराखंड का होगा, उन्होंने जो कहा सही साबित हुआ, चारधाम यात्रा में 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आए, 2023 की यात्रा में मौजूदा रिकॉर्ड टूटेगा, उत्तराखंड को नंबर-1 राज्य बनाने की तैयारी जारी है, काम को आसान बनाना हमारी प्राथमिकता, पर्यटन क्षेत्र में नई पॉलिसी ला रहे हैं, उत्तराखंड में पलायन रोकने पर भी काम कर रहे हैं. लोगों को स्वरोजगार से जोड़ना है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharat Jodo Yatra, Joshimath, Pushkar Singh Dhami, Rahul gandhi