उत्तराखंड पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने इशारों ही इशारों में रावत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनके एक मित्र के इशारों पर ही उनके खिलाफ बयानबाजी होती रहती है.
सितारगंज के पूर्व विधायक किरण मंडल द्वारा किए जा रहे विरोध को पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने अपने एक मित्र द्वारा प्रायोजित बताया है. तीन दिनी दौरे पर देहरादून पहुंचे पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने उन्हें निशाना बनाने वालों के पीछे किसका हाथ है इस पर इशारों में जवाब दिया है.
पूर्व सीएम बहुगुणा ने कहा कि उनके एक मित्र में सबको साथ लेकर चलने की कला की कमी है. इसीलिए वह उनके खिलाफ लोगों से बयान दिलवातें हैं. हालांकि उस मित्र का नाम पूर्व सीएम ने नहीं बताया और कहा कि सब जानते हैं कि वो मित्र कौन हैं.
वहीं मंत्रिमंडल में फेरबदल नहीं करने और मंत्रिमंडल की खाली सीट नहीं भरने पर बहुगुणा ने पूर्व सीएम हरीश रावत से अपने मतभेद को स्वीकारा. बहुगुणा ने कहा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल और पीडीएफ को लेकर उनके सीएम रावत से उनके मतभेद हैं, लेकिन इस मुद्दों पर फैसला तो सीएम हरीश रावत को ही लेना है.
बहुगुणा ने कहा कि मंत्रिमंडल पर जल्द फैसला नहीं लेने से कामकाज प्रभावित हो रहा है. लेकिन इसमें देरी क्यों हो रही है इस पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब तो सीएम रावत ही दे सकते हैं.
विजय बहुगुणा ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को दी जा रही सुविधाओं में कटौती के फैसले का स्वागत किया, लेकिन इसमें पूर्व सीएम एनडी तिवारी के लिए अलग व्यवस्था करने की बात कही.
बहुगुणा ने कहा कि एनडी तिवारी की शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है इसलिए, उन्हें दी जा रही सुविधाओं में कटौती नहीं की जानी चाहिए. पूर्व सीएम ने कहा कि अगर इसके लिए जरूरी हुआ तो कांग्रेस के सभी विधायक इसका वित्तीय भार उठाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 03, 2015, 18:58 IST