हमारा सिस्टम इस कदर भ्रष्ट हो चुका है कि अब उससे धीरे-धीरे करके लोगों का विश्वास टूटने लगा है. देहरादून के विकासनगर में पहले तो एक युवक के साथ लाखों की ठगी की जाती है और जब वह अधिकारियों के पास इंसाफ की गुहार लगाने जाता है तो उसे मिलती है दर-दर की ठोकरें.
आज वह युवक इतना मजबूर हो चुका है कि अपने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करना चाहता है. बरोटीवाला का रहने वाला पंकज सिंह आज हताश हो चुका है. अपने जीने की उम्मीद पूरी तरह से छोड़ चुका है, इसलिए वह अपनी पत्नी और एक साल की मासूम बच्ची के साथ जान देना चाहता है. इसके लिए उसने महामहिम राष्ट्रपति से अनुमति मांगी है.
दरअसल, इस बेरोजगार युवक से उसके ही पड़ोस में रहने वाले तरुणजीत ने संविदा पर नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख रुपए ठग लिए. लेकिन आज तक उसकी नौकरी नही लगी. पंकज ने यह पैसा कर्ज लिया था, जिसे वह लौटा भी नहीं पा रहा है. घर की स्थिति तो इतनी दयनीय है कि घर में दो वक्त की रोटी तक की व्यवस्था नहीं हो पा रही है.
इस मामले को लेकर पंकज प्रशासन के पास भी गया और पुलिस के पास भी, लेकिन किसी ने उसकी ना सुनी. अब जब यह मामला सामने आया तो पुलिस हरकत में आई है. एएसपी तृप्ति भट्ट ने तरुणजीत को जल्द गिरफ्तार करने का पंकज को आश्वासन भी दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 27, 2015, 11:13 IST