होम /न्यूज /उत्तराखंड /Big-B in Uttarakhand: 47 साल बाद ऋषिकेश में शूटिंग करेंगे अमिताभ बच्चन, जानें किस फिल्म के लिए कहां होगा शूट

Big-B in Uttarakhand: 47 साल बाद ऋषिकेश में शूटिंग करेंगे अमिताभ बच्चन, जानें किस फिल्म के लिए कहां होगा शूट

ऋषिकेश में फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में उत्तराखंड पहुंचे अमिताभ बच्चन.

ऋषिकेश में फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में उत्तराखंड पहुंचे अमिताभ बच्चन.

Amitabh Bachchan in Uttarakhand : एक बार पहले भी 2016 में नरेंद्र नगर स्थित आनंदा (Hotel Ananda) में अमिताभ बच्चन रुक च ...अधिक पढ़ें

ऋषिकेश. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Superstar Amitabh Bachchan) एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में इन​ दिनों उत्तराखंड प्रवास पर हैं. शुक्रवार दोपहर में चार्टर्ड विमान से जौली ग्रांट एयरपोर्ट से उतरकर अमिताभ बच्चन टिहरी ज़िले (Tehri District) के नरेंद्र नगर में स्थित आनंदा इन हिमालय होटल में विश्राम के लिए निकल गए. शनिवार यानी आज 26 मार्च से बच्चन ऋषिकेश समेत कई लोकेशनों पर शूटिंग करेंगे. बच्चन को ऋषिकेश (Amitabh Bachchan in Rishikesh) में उनके फैन्स ने घेरने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा घेरे में वह निकल गए. उनके स्टाफ ने बताया कि व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए सुपरस्टार मीडिया और फैन्स से दूरी बनाकर रखेंगे.

आनंदा होटल देशी विदेशी वीवीआईपी के बीच अपनी प्राकृतिक सुंदरता और स्पा योगा थेरेपी के लिए अलग पहचान रखता है. बड़ी-बड़ी हस्तियां समय-समय पर यहां रुकती हैं, जो टिहरी राजवंश (Tehri Royal Family) के राजमहल का हिस्सा है. ऊंची पहाड़ी चोटियों पर स्थित होने के चलते आनंदा से ऋषिकेश का खूबसूरत व्यू देखने लायक होता है. बच्चन यहां शनिवार से 6 अप्रैल तक ऋषिकेश सहित कई स्थानों पर शूटिंग करेंगे. गौरतलब है कि 47 साल बाद ऋषिकेश और आसपास की लोकेशनों पर शूटिंग करने के लिए अमिताभ यहां आए हैं.

Uttarakhand film shooting locations, amitabh bachchan new movie, amitabh bachchan new film, amitabh bachchan latest photo, entertainment news, उत्तराखंड में अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन की नई फिल्म, अमिताभ बच्चन शूटिंग, अमिताभ बच्चन के लैटेस्ट फोटो, aaj ki taza khabar, UK news, UK news live today, UK news india, UK news today hindi, UK news english, Uttarakhand news, Uttarakhand Latest news, उत्तराखंड ताजा समाचार

नरेंद्र नगर स्थित होटल की लॉबी में अमिताभ बच्चन.

किन लोकेशनों पर होगी शूटिंग?
फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश के राम झूला, लक्ष्मण झूला, जानकी सेतु, सीता घाट, रानीपोखरी चौक और जौली ग्रांट एयरपोर्ट सहित कई स्थानों पर होगी. फिल्म प्रोडक्शन यूनिट धीरे धीरे ऋषिकेष पहुंचने लगी है. शूटिंग के लिए यूनिट को 27 मार्च से 6 अप्रैल तक का स्लॉट दिया गया है. लेकिन बताया जा रहा है कि आज से ही शूटिंग शुरू होने की संभावना है. सुरक्षा की दृष्टि से मीडिया और फैन से दूरी बनाई गई है.

किस फिल्म की शूटिंग के लिए आए हैं बच्चन?
उत्तराखंड फिल्म शूटिंग के लिए विशेष पहचान बनाता जा रहा है. लगातार बड़े बैनर उत्तराखंड की लोकेशन अपनी फिल्मों के ज़रिये रुपहले पर्दे पर दिखा रहे हैं. इसी कड़ी में निर्देशक विकास बहल की नई फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में अमिताभ ऋषिकेश पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अमिताभ रिटायर्ड ऑफिसर का रोल निभाते हुए नज़र आने वाले हैं.

Tags: Amitabh bachchan, Film shooting, Rishikesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें