ऋषिकेश में फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में उत्तराखंड पहुंचे अमिताभ बच्चन.
ऋषिकेश. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Superstar Amitabh Bachchan) एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में इन दिनों उत्तराखंड प्रवास पर हैं. शुक्रवार दोपहर में चार्टर्ड विमान से जौली ग्रांट एयरपोर्ट से उतरकर अमिताभ बच्चन टिहरी ज़िले (Tehri District) के नरेंद्र नगर में स्थित आनंदा इन हिमालय होटल में विश्राम के लिए निकल गए. शनिवार यानी आज 26 मार्च से बच्चन ऋषिकेश समेत कई लोकेशनों पर शूटिंग करेंगे. बच्चन को ऋषिकेश (Amitabh Bachchan in Rishikesh) में उनके फैन्स ने घेरने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा घेरे में वह निकल गए. उनके स्टाफ ने बताया कि व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए सुपरस्टार मीडिया और फैन्स से दूरी बनाकर रखेंगे.
आनंदा होटल देशी विदेशी वीवीआईपी के बीच अपनी प्राकृतिक सुंदरता और स्पा योगा थेरेपी के लिए अलग पहचान रखता है. बड़ी-बड़ी हस्तियां समय-समय पर यहां रुकती हैं, जो टिहरी राजवंश (Tehri Royal Family) के राजमहल का हिस्सा है. ऊंची पहाड़ी चोटियों पर स्थित होने के चलते आनंदा से ऋषिकेश का खूबसूरत व्यू देखने लायक होता है. बच्चन यहां शनिवार से 6 अप्रैल तक ऋषिकेश सहित कई स्थानों पर शूटिंग करेंगे. गौरतलब है कि 47 साल बाद ऋषिकेश और आसपास की लोकेशनों पर शूटिंग करने के लिए अमिताभ यहां आए हैं.
किन लोकेशनों पर होगी शूटिंग?
फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश के राम झूला, लक्ष्मण झूला, जानकी सेतु, सीता घाट, रानीपोखरी चौक और जौली ग्रांट एयरपोर्ट सहित कई स्थानों पर होगी. फिल्म प्रोडक्शन यूनिट धीरे धीरे ऋषिकेष पहुंचने लगी है. शूटिंग के लिए यूनिट को 27 मार्च से 6 अप्रैल तक का स्लॉट दिया गया है. लेकिन बताया जा रहा है कि आज से ही शूटिंग शुरू होने की संभावना है. सुरक्षा की दृष्टि से मीडिया और फैन से दूरी बनाई गई है.
किस फिल्म की शूटिंग के लिए आए हैं बच्चन?
उत्तराखंड फिल्म शूटिंग के लिए विशेष पहचान बनाता जा रहा है. लगातार बड़े बैनर उत्तराखंड की लोकेशन अपनी फिल्मों के ज़रिये रुपहले पर्दे पर दिखा रहे हैं. इसी कड़ी में निर्देशक विकास बहल की नई फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में अमिताभ ऋषिकेश पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अमिताभ रिटायर्ड ऑफिसर का रोल निभाते हुए नज़र आने वाले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh bachchan, Film shooting, Rishikesh news