कई राज्यों के श्रद्धालु आए तो थे बाबा केदार और बद्रीनाथ के दर्शन करने, लेकिन अचानक दो दिनों तक हुई लगातार बारिश ने उनकी इस धार्मिक यात्रा पर पानी फेर दिया. रेड अलर्ट जारी होने के बाद चारधाम जाने के सभी रूट बंद कर दिए गए थे, जिस कारण कई यात्रियों को ऋषिकेश में ही ठहरना पड़ा था, लेकिन वापसी की ट्रेन होने या अन्य निजी कारणों के चलते काफी संख्या में श्रद्धालु बिना दर्शन किए ही वापस लौट गए. इस वजह से टूर एंड ट्रैवल्स वालों का भी काफी नुकसान हुआ है.
टूर ऑपरेटर ललित सक्सेना बताते हैं कि अचानक से हुई बारिश के कारण चार धाम जाने वाले मार्गों को बंद कर दिया गया था. जिस वजह से दो दिनों तक यात्रा बाधित रही. कुछ श्रद्धालु ऐसे भी थे, जिनके मन में डर बैठ गया. जिस कारण कई तीर्थयात्री वापस लौट गए.
अब मौसम साफ होने के बाद चार धामों के लिए यात्रा खोल दी गई है. जिसके बाद से श्रद्धालुओं ने एक बार फिर से अपनी यात्रा शुरू कर दी है. छत्तीसगढ़ से केदारनाथ जाने के लिए पहुंचे विनोद ने कहा कि बारिश की वजह से वे आगे नहीं जा पाए थे. उन लोगों को यहीं रहना पड़ा था, लेकिन उन्हें खुशी है कि अब यात्रा खुल गई है और वे लोग बाबा केदार के दर्शन कर पाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Char Dham Yatra, Uttarakhand Disaster, Uttarakhand Flood, Uttarakhand news, Uttarakhand Rain