Advertisement

Rishikesh Free Stay: ऋषिकेश घूमने आ रहे हैं, तो यहां फ्री में है ठहरने की शानदार व्यवस्था, आसानी से ऐसे करें बुकिंग

Reported by:
Edited by:
Last Updated:

Rishikesh Free Stay: ऋषिकेश का गीता भवन स्वामी शिवानंद सरस्वती द्वारा स्थापित एक ऐतिहासिक स्थान है, जहां साधकों को मुफ्त रुकने की सुविधा मिलती है और आत्मिक शांति मिलती है.

X
title=

ऋषिकेश: उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश को योग और अध्यात्म की राजधानी कहा जाता है. यह स्थान न केवल साधकों और पर्यटकों के लिए विशेष है, बल्कि उन लोगों के लिए भी स्वर्ग के समान है, जो शहर की भागदौड़ से दूर शांति और आत्मिक शुद्धि की तलाश में आते हैं. ऐसे ही लोगों के लिए गंगा किनारे स्थित गीता भवन एक आदर्श स्थान है. यहां हर वह चीज़ है, जिसकी एक सच्चे तीर्थयात्री को तलाश होती है . शुद्ध वातावरण, धार्मिक ऊर्जा, गंगा का निर्मल प्रवाह और सबसे खास बात, बिल्कुल मुफ्त रुकने की व्यवस्था, वो भी बिना किसी कठिन प्रक्रिया के.

ऋषिकेश में फ्री स्टे का मजा
लोकल 18 के साथ बातचीत के दौरान गीता भवन के सदस्य गौरी शंकर मोहता ने कहा कि गीता भवन ऋषिकेश का एक ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित स्थान है, जिसे स्वामी शिवानंद सरस्वती ने स्थापित किया था. इसका उद्देश्य था गीता, वेदांत और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ साधकों को एक सरल, सस्ते और पवित्र स्थान पर ठहरने की सुविधा देना. आज भी यह भवन उसी उद्देश्य के साथ संचालित हो रहा है.
यहां रुकने के लिए आपको किसी वेबसाइट पर जाकर लंबा चौड़ा फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होती. बस आपको स्वयं भवन में पहुंचना होता है और अपना आधार कार्ड दिखाना होता है. यदि कमरे उपलब्ध हैं, तो तत्काल ही एक साफ, सादा लेकिन शांत कमरा आपको आवंटित कर दिया जाता है, वह भी बिना किसी शुल्क के. यह व्यवस्था न केवल सरल है, बल्कि उन लोगों के लिए वरदान साबित होती है, जो आर्थिक रूप से सीमित हैं, लेकिन धार्मिक यात्रा करना चाहते हैं.
गीता भवन में रुकने का सबसे बड़ा लाभ इसका वातावरण है. सुबह की गंगा आरती, दिन में सत्संग और प्रवचन और हर कोने में गूंजते मंत्रों की आवाज़ आपको भीतर तक शुद्ध कर देती है. यहां रहने वाले साधक और यात्री न केवल खुद को धार्मिक रूप से समृद्ध करते हैं, बल्कि उन्हें सादगी में जीने की कला भी सिखाई जाती है. इसके अलावा, भवन के भीतर आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र, सामूहिक भोजन व्यवस्था, धार्मिक पुस्तकालय, और सस्ता गीता प्रेस का पुस्तक विक्रय केंद्र भी है, जहां से आप अध्यात्म से जुड़ी किताबें बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं. यह पूरा परिसर एक आत्मिक ऊर्जा का केंद्र है, जो हर आगंतुक को शांति और संतोष की अनुभूति कराता है.
homeuttarakhand
ऋषिकेश घूमने आ रहे हैं, तो यहां फ्री में है ठहरने की शानदार व्यवस्था
और पढ़ें