ऋषिकेश का राफ्टिंग जोन एक बार फिर रंगबिरंगे राफ्टों से गुलजार हो रहा है.
ऋषिकेश. ऋषिकेश (Rishikesh) का राफ्टिंग जोन (Rafting zone) एक बार फिर रंगबिरंगी राफ्टों से गुलजार है. गंगा की उफनती लहरों में राफ्टिंग का रोमांच ऋषिकेश को विश्व के नक्शे पर एक अलग ही पहचान देता है. यहां दुनियाभर से पर्यटक पहुंचते हैं. एक बार फिर बड़ी संख्या में यहां एडवेंचर स्पोर्ट के दीवाने पहुंच रहे हैं.
ऋषिकेश का राफ्टिंग जोन पुरे विश्व में अपनी एक खास पहचान रखता है. ठण्ड की शुरूआत के बावजूद पर्यटक दूर दूर से राफ्टिंग करने ऋषिकेश पहुंच रहे हैं और इस साहसिक खेल का अनुभव ले रहे हैं. इससे ऋषिकेश राफ्टिंग जोन एक बार फिर रंगबिरंगी राफ्टों से गुलजार हो चुकी है. गंगा की उफनती लहरो में राफ्टिंग का रोमांच ऋषिकेश को विश्व के नक्शे पर एक अलग ही पहचान देता है यही कारण है कि ऋषिकेश में राफ्टिंग स्थानीय लोग के रोज़गार का मुख्य आधार है, यही कारण है की ऋषिकेश का राफ्टिंग व्ववसाय यहां के पर्यटन के लिए अहम भागेदारी देता है.
व्यापारियों के चेहरे खिले
ठंड की दस्तक हो चुकी है, लेकिन बावजूद इसके पर्यटक राफ्टिंग करने के लिए दूर दूर से यहां पहुंच रहे हैं. इससे राफ्टिंग व्यवसायियों के चेहरे भी खिले हुए हैं. राफ्टिंग कारोबारी वैभव थपलियाल का कहना है कि कोराना के बाद एक बार फिर पहले जैसे हालात सुधरने लगे हैं और पर्यटक दोबारा ऋषिकेश का रुख करने लगे हैं. इसके बाद व्यवसाय पटरी पर लौटने लगा है.
रिचार्ज हो गई रूटीन जिंदगी
हरियाणा से डॉक्टर विकास कहना है कि राफ्टिंग ने हमारी जो मायूसी और पेशेंट देखते हुए रूटीन जिंदगी बन गयी थी उसे रिचार्ज कर दिया है. ऋषिकेश से कोड़ियाला तक राफ्टिंग हब है जहां 150 राफ्टिंग कम्पनी रीवर राफ्टिंग और टेंट कॉलोनी बना कर अपना व्यवसाय कर रही हैं. इससे उत्तराखंड में पर्यटन को एक नई पहचान मिल रही है. पर्यटकों की मानें तो ये एडवेंचर स्पोर्ट उनका पसंदीदा स्पोर्ट है, जसिके लिए वो दूर दूर से ऋषिकेश पहुंचते हैं. राफ्टिंग संचालक समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट का कहना है कि उम्मीद है की साल के अंत तक राफ्टिंग कारोबार और ज्यादा बढ़ेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Adventure sport, Corona Lockdown, Ganga river rafting, India main tourist spot, Rishikesh news, Rishikesh rafting zone, Tourism business, Uttarakhand news, Uttarakhand Tourism, ऋषिकेश
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण