उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वे चुनौतियों से भागने वाले नहीं हैं.
देहरादून. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में बदलाव का माहौल है. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर कहा कि इसकी वजह से जनता में उत्सुकता का माहौल है. वे न्यूज़18 के महामंच ‘राइजिंग उत्तराखंड’ कार्यक्रम के ‘दिल है कि मानता नहीं’ सत्र में बोल रहे थे. कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल की यात्रा से राजनीतिक वातावरण बदला है और पूरा भारत आज उनके साथ है.
हरीश रावत ने उस वक्त को भी याद किया, जब वे प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. उन्होंने कहा, ‘जब मैं मुख्यमंत्री था, तो करीब 18 घंटे काम करता था, अब भी करीब 14 घंटे काम करता हूं, मैं चुनौतियों से भागने वाला नहीं हूं.’ उन्होंने आगे कहा उनकी पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. हरीश रावत ने राज्य के लिए बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया और कहा कि कुपोषण एवं महंगाई राज्य के सामने अहम चुनौती है.
चर्चा के दौरान हरीश रावत ने कहा कि भारत में 2 भारत है, एक इंडिया और दूसरा भारत. उन्होंने कहा कि तामझाम इंडिया के साथ है. बातचीत के क्रम में रावत ने प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी तारीफ की.
भारत जोड़ो यात्रा से जनता में उत्सुकता, राहुल की यात्रा से राजनीतिक माहौल बदला, पूरा भारत राहुल गांधी के साथ: हरीश रावत@ASTHAKAUSHIIK #NewEducationPolicy #RisingUttarakhand #Uttarakhand pic.twitter.com/4jOY6RaidX
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) January 20, 2023
उन्होंने कहा, ‘हमेशा आंख बंद करके किसी की आलोचना नहीं करनी चाहिए. अच्छे काम की तारीफ होनी चाहिए, हर इंसान में कुछ गुण और कुछ अवगुण होते हैं. पुष्कर सिंह धामी में अच्छे गुण भी हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Congress, Harish rawat, Pushkar Singh Dhami, Rahul gandhi