होम /न्यूज /उत्तराखंड /उत्तराखंड के इस मंदिर में बढ़ रहा शादी करने का क्रेज, इस वजह से दुनियाभर से पहुंचते हैं कपल

उत्तराखंड के इस मंदिर में बढ़ रहा शादी करने का क्रेज, इस वजह से दुनियाभर से पहुंचते हैं कपल

X
त्रियुगीनारायण

त्रियुगीनारायण मंदिर रुद्रप्रयाग जिले में है.

Triyuginarayan Temple Uttarakhand: रुद्रप्रयाग के त्रियुगीनारायण मंदिर में सालभर देश-विदेश से लोग शादी के लिए आते हैं. ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: सोनिया मिश्रा

रुद्रप्रयाग. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में त्रिजुगीनारायण (त्रियुगीनारायण) मंदिर स्थित है, जहां सालभर देश-विदेश से कपल शादी करने के लिए पहुंचते हैं. इतना ही नहीं, यह मंदिर अपना धार्मिक महत्व भी रखता है. वैसे तो यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है, लेकिन यह भगवान शिव और पार्वती के विवाह स्थल के रूप में देश दुनिया में जाना जाता है.

उत्तराखंड सरकार ने साल 2018 में त्रियुगीनारायण मंदिर का डेस्टिनेशन वेडिंग स्थल के रूप में प्रचार-प्रसार किया. इसके पीछे सिर्फ एक ही उद्देश्य था कि दूर-दूर से लोग मंदिर में शादी करने के लिए आएं. इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार के साथ-साथ पर्यटन भी बढ़े. डेस्टिनेशन वेडिंग पॉइंट की घोषणा के बाद कई नामी हस्तियां मंदिर में शादी और भगवान के आशीर्वाद के लिए भी पहुंचीं.

रजिस्ट्रेशन करवाकर होती हैं शादियां
त्रियुगीनारायण मंदिर के पुजारी हर्षमणि तिवारी और सुदर्शन गैरोला बताते हैं कि मंदिर में वर्ष भर देश विदेश से लोग विवाह के लिए पहुंचते हैं. मंदिर में शादी करने के लिए 1100 रुपये से रजिस्ट्रेशन होता है. इसके लिए जिन जोड़ों को विवाह करना है, उनके माता पिता की सहमति अनिवार्य है. इसके साथ ही साथ दूल्हा-दुल्हन का आधार कार्ड व फोन नंबर भी मंदिर समिति के पास रजिस्टर्ड करवाना जरूरी होता है. मंदिर में विवाह के लिए निश्चित तिथि तय कर जोड़ों को बता दी जाती है, इसके बाद यहां शादियां होती हैं.

विजयदशमी-महाशिवरात्रि पर होते हैं सबसे ज्यादा विवाह
पुरोहित समाज के अध्यक्ष सचिन पंचपुरी बताते हैं कि वैसे तो मुहूर्त के अनुसार मंदिर में विवाह समय तय कर लिया जाता है, लेकिन मंदिर में विजयदशमी और महाशिवरात्रि के दिन विवाह के लिए कई जोड़े पहुंचते हैं. इसके साथ ही वह बताते हैं कि मंदिर में यदि किसी जोड़े को विवाह करना है, तो उसके लिए मंदिर के नजदीक ही पुरोहित समाज के कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. वर्ष भर मंदिर में लगभग 200 शादियां हो जाती हैं.

इन नंबरों पर संपर्क कर ले सकते हैं जानकारी
अगर आप भी भगवान शिव और माता पार्वती के गवाह रहे त्रियुगीनारायण मंदिर में अपने जीवनसाथी संग सात फेरे लेना चाहते हैं, तो आप 919690366214, 919675924898 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. इस क्षेत्र में आने से पहले आपको यह भी बताना जरूरी है कि यहां मोबाइल नेटवर्क की समस्या है. इस क्षेत्र में सिर्फ जियो कंपनी का ही नेटवर्क मिलता है. अन्य मोबाइल नेटवर्क यहां काम नहीं करते हैं.

कैसे पहुंचे?
बाय रोड: त्रियुगीनारायण मंदिर पहुंचने के लिए आपको रुद्रप्रयाग से केदारनाथ धाम वाली सड़क पर जाना होगा. गुप्तकाशी होते हुए सोनप्रयाग से केदारनाथ और त्रियुगीनारायण के लिए दो रास्ते अलग होते हैं.

बाय एयर: चमोली जिले के गौचर में हेलीपैड बना है. देहरादून से आप हेलीकॉप्टर के जरिए गौचर तक आ सकते हैं. इसके आगे आपको प्राइवेट वाहन से मंदिर तक जाना होगा.

बाय ट्रेन: सबसे नजदीक ऋषिकेश रेलवे स्टेशन है. इसके आगे का सफर आपको निजी वाहन से करना होगा.

Tags: Rudraprayag news, Uttarakhand news, Wedding Function

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें