देहरादून. भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच जिलों के लिए भारी बारिश के साथ तेज हवाओं के चलने का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आज (रविवार) और कल भारी बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलेंगी. वहीं, मौसम के खराब होने की वजह से चारधाम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, मई में इस साल 49.2 एमएम रिकॉर्ड बारिश हुई है. इसके अलावा लगातार बारिश की वजह से मई आखिर सप्ताह में तापमान सामान्य से नीचे आ गया है. मौसम वैज्ञानिक नरेंद्र रावत ने बताया कि 1992 में 3 और 4 मई को अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री और न्यूनतम 22 से 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. वहीं, लंबे अरसे बाद मई 2022 के आखिर में इस तरह का तापमान दर्ज हुआ है.
उत्तराखंड में बने कई रिकॉर्ड
बता दें कि इस साल 16 मई को अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं, 23 मई को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री था. कई दशकों बाद ऐसा देखने को मिला है.
मौसम विभाग ने चारधाम तीर्थयात्रियों से की ये अपील
वहीं, मौसम विभाग ने बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं से सतर्क रहने की अपील की है. इसके अलावा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में 2 जून तक बारिश हो सकती है. हालांकि उत्तराखंड के निचले मैदानी इलाकों में मौसम सूखा रहने के ही आसार हैं. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून जैसे क्षेत्रों में 2 जून तक मौसम शुष्क ही रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chardham Yatra, Uttarakhand weather, Uttarakhand Weather Alert, Weather Update