रिपोर्ट: ओम प्रयास
हरिद्वार. उत्तराखंड में पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में एसआईटी ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवक का नाम अंकुश है और वह 23 साल का है. पूर्व में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी को वह फूफा कहता है. अंकुश के पास से परीक्षार्थियों की मार्कशीट और एक लाख दस हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं. एसआईटी इस मामले में अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और जांच जारी है.
हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पटवारी पेपर लीक मामले को लेकर गठित हुई एसआईटी मामले की गहनता से जांच कर रही है. मामले के मुख्य आरोपी संजय चतुर्वेदी को दो दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड में लिया गया है, जहां उससे काफी पूछताछ की गई. वहीं इस मामले में हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के गांव सुकरासा निवासी 23 वर्षीय युवक अंकुश को भी गिरफ्तार किया गया है. उसके द्वारा करीब एक दर्जन परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र दिया गया था.
एसएसपी ने आगे कहा कि आरोपी अंकुश के पास से परीक्षार्थियोंकी मार्कशीट और एक लाख दस हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं. इस मामले में पहले गिरफ्तार किया जा चुका आरोपी राजपाल अंकुश का रिश्ते में फूफा लगता है. अंकुश द्वारा मुख्य आरोपी के साथ परीक्षार्थियों को रिसोर्ट तक लाने और प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने का काम किया गया था.
अंकुश ने लीक पेपर का रेट और उन्हें सेट करने का काम किया था. जिसके आधार पर एसआईटी ने मामले में भ्रष्टाचार की धारा की बढ़ोतरी भी की है. एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि पटवारी पेपर लीक मामले में एसआईटी की बहुत बारीकी से जांच चल रही है. इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जाएगा. एसआईटी द्वारा सभी साक्ष्यों को ध्यान से देखा जा रहा है. पटवारी पेपर लीक मामले में अभी तक कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haridwar news, Haridwar Police
जम्मू-कश्मीर में बन रहा है दुनिया का सबसे ऊंचा पुल, जल्द होगा तैयार... एफिल टॉवर से भी लंबा, फोटो देख आप भी रह जाएंगे दंग...
वो फिल्म जिसका क्लाइमैक्स बदलते ही, सिनेमाघर में रो पड़े थे दर्शक, चमक गई थी अमिताभ बच्चन की किस्मत
विराट ने कभी नहीं मांगा 18 नंबर, पिता की मौत, टीम इंडिया में डेब्यू, कोहली छोड़ नहीं पाए इस नंबर का साथ