समाजवादी पार्टी ने एनसीआर की तर्ज पर राजधानी के विकसित करने की मांग की है.
पार्टी का कहना है कि स्टेट कैपिटल रेन यानी एससीआर के तौर राजधानी को विकसित किया जाए. जिसमें मसूरी, विकासनगर, रुड़की और हरिद्वार को शामिल करने की मांग है. पार्टी का कहना है कि राजधानी के मसले पर सरकार को गंभीरता के साथ विचार करने की जरुरत है जिससे कम से कम आगामी 100 सालों का एक प्लान होना चाहिए
सपा का कहना है कि जिस तरह से देश की राजधानी दिल्ली के एनसीआर का विकास हो रहा है इसी तरह से प्रदेश सरकार को राजधानी के मसले पर विचार करने की जरुरत है क्योंकि राजधानी के विकास को लेकर सियासी हंगामा ज्यादा हो रहा है, लेकिन जमीनी विकास कहीं नजर नहीं आ रहा है. इस तरह से देखा जाय तो अब सरकार को पर्यवारण और बढ़ती आबादी को देखते हुए एक मेगा प्लान तैयार करने की जरुरत है
सपा प्रदेश अध्यक्ष सत्य नारायण सचान का कहना है कि पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात करेगा और इस मसले के बारे में विस्तार से चिंतन मनन करेगा. पार्टी का कहना है कि राजधानी को स्मार्ट बनाने के लिए महज बयानबाजी से काम नहीं चलेगा सरकार को इस बारे में गंभीरता के साथ काम भी करना पड़ेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 20, 2015, 18:53 IST