देहरादून. ‘मंज़िल वही चुनाव की चेहरे बदल गए…’ उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दलबदल के चलते ऐसे ही कुछ नज़ारे दिख रहे हैं. टिहरी सीट पर कांग्रेस का जो चेहरा था, वह अब भाजपा की तरफ से दिख रहा है और भाजपा का चेहरा कांग्रेस की तरफ से. टिहरी सीट तब चर्चा में आ गई, जब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने गुरुवार को भाजपा का दामन थाम लिया. यह लगभग तय माना जाने लगा कि उपाध्याय को ही भाजपा टिकट देने के मूड में है, तो इस घटनाक्रम से नाराज़ टिहरी से मौजूदा विधायक धनसिंह नेगी ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामकर फिर टिकट पक्का कर लिया.
कांग्रेस ने बुधवार को उपाध्याय को पार्टी से निष्कासित कर दिया था और उन पर ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ का आरोप लगाया था. अटकलों के मुताबिक गुरुवार को उपाध्याय ने भाजपा के उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में भाजपा जॉइन की. इधर, टिहरी सीट से भाजपा के ही विधायक नेगी ने अपना चुनावी भविष्य खतरे में देखा, तो उन्होंने कुछ ही देर बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मौजूदगी में कांग्रेस जॉइन कर ली. यही नहीं, फौरन ही कांग्रेस ने टिहरी सीट से नेगी को उम्मीदवार भी घोषित कर दिया.
कांग्रेस ने कहा, बीजेपी ने नेगी के साथ नाइंसाफी की
नेगी के कांग्रेस जॉइन करने के बाद उत्तराखंड में पार्टी की प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा, ‘कांग्रेस नेगी का स्वागत करती है. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के बूते 2017 में टिहरी सीट पर जीत हासिल की थी. बीजेपी ने उन्हें टिकट न देकर उनके साथ घोर अन्याय किया क्योंकि वह टिहरी के लोगों के लिए समर्पित रहे हैं.’ इधर, दिल्ली से कांग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक ने औपचारिक तौर पर पत्र जारी कर नेगी को कांग्रेस कैंडिडेट घोषित किया.
उपाध्याय बनाम नेगी होगा चुनाव!
भाजपा ने डोइवाला के साथ ही टिहरी सीट पर भी उम्मीदवार के नाम को रोककर रखा था, लेकिन किशोर उपाध्याय के पार्टी में शामिल होते ही उन्हें यहां से टिकट का ऐलान कर दिया गया. अब टिहरी सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. यहां कांग्रेस के टिकट पर बीजेपी से विधायक रहने वाला चेहरा है तो बीजेपी के टिकट पर कांग्रेस में 40 साल देने वाला नेता.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kishor Upadhyay, Uttarakhand Assembly Election, Uttarakhand politics
इनकी कचौड़ी (पूरी) और साथ में तीन सब्जियों का स्वाद है लाजवाब, बरेली में ‘त्यागी रेस्टोरेंट’ पर आएं
Sujoy Ghosh B'day Spl: सुजॉय घोष की थ्रिल और सस्पेंस से भरी दुनिया में रखें कदम, देख लें उनकी ये फिल्में
Aditi Govitrikar B’day: क्या आप जानते हैं इंडिया की पहली और इकलौती मिसेज वर्ल्ड हैं अदिति गोवित्रिकर