जारी हैं. सभी दल एक दूसरे की नाकामी गिनाने में लगे हुए हैं. किसी भी राजनीतिक दल को स्थानीय मुद्दों या स्थानीय समस्याओं की परवाह नहीं है. टिहरी लोकसभा क्षेत्र में पहाड़ की सबसे बड़ी समस्या बरोजगारी है.
के कारण ही पहाड़ों से लगातार पलायन बढ़ रहा है. गांव के गांव खाली होते जा रहे हैं. मगर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का इस ओर जरा भी ध्यान नहीं है. वे राष्ट्र स्तर के मुद्दों की बातें कर मतदाताओं का ध्यान भटकाने में लगे हुए हैं.
वहीं स्थानीय लोगों का मानना है कि पहाड़ में जब तक बेरोजगारी की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तब तक यहां से पलायन नहीं रूकेगा. इस बारे में वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह बिष्ट का कहना है कि युवा वर्ग अपने भविष्य को लेकर बहुत चिंतित है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मुद्दों की जितनी भी बात कर ली जाए, मगर बेरोजगारी ही सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है.
वहीं एक स्थानीय युवक अर्जुन भंडारी ने कहा कि हर चीज का राजनीतिकरण कर दिया गया है. उसने कहा कि योग्यता होते हुए भी युवाओं को एक नौकरी पाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 31, 2019, 14:34 IST