टिहरी. यूक्रेन में फंसे भारतीयों के स्वदेश लौटने का सिलसिला शुरू हुआ तो टिहरी के एक परिवार ने भी चैन की सांंस ली है, उनकी बेटी घर लौट आई है. टिहरी की अदिति कंडारी यूक्रेन के चेरनिव्त्सी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सेकंड इयर की स्टूडेंट थी. उसकी घर वापसी से परिजन काफी खुश हैं. रविवार को यूक्रेन में फंसे कई छात्र रोमानिया के रास्ते विशेष विमान से भारत लौटे, उनमें टिहरी के बौराड़ी की रहने वाली अदिति भी शामिल हैं. दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची अदिति को लेने के लिए उसके पिता दर्मियान कंडारी और माता राजेश्वरी देवी मौजूद थे. यूक्रेन से दिल्ली तक का अदिति का सफर काफी मुश्किल भरा रहा.
अपनी आपबीती सुनाते हुए अदिति ने कहा जबसे रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुआ, तबसे यूक्रेन में हालात लगातार बिगड़ने लगे और उन्हें घर वापसी की चिंता सता रही थी. उनके कॉलेज मैनेजमेंट ने उन्हें पहले ही बैग पैक करने को कह दिया था और वो मेडिकल हॉस्टल में ही थे, जिसके बाद लगातार हालात बिगड़ते गए.
एम्बेसी ने स्टूडेंट्स को निकालने के लिए प्रयास तेज़ किए. इधर, अन्य देशों के स्टूडेंट्स का भी डेटा तैयार किया जा रहा था. अदिति ने बताया पहले बैच को निकलने में कोई दिक्कत नहीं हुई, लेकिन फिर हालात बिगड़े और उनके साथ ही अन्य स्टूडेंट्स को काफी दिक्कतें पेश आईं.
अदिति के मुताबिक यूक्रेन में एयरपोर्ट तक पहुंचने में ही जान जोखिम में आ गई थी. रोमानिया बार्डर तक पहुंचने के लिए अदिति समेत कई स्टूडेंट्स को जान की जोखिम के बीच खतरनाक हालातों में बचते हुए 8 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा. वहां से उन्हें बसों से एयरपोर्ट तक पहुंचाया गया, जहां से विशेष विमान से दिल्ली लाया गया.
अदिति के पिता का कहना है कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध की खबरें आते ही उन्हें अपने बच्चों की चिंता सताने लगी थी और वो लगातार अदिति से वीडियो कॉल के ज़रिये बात कर रहे थे. परिजनों ने अदिति की सुरक्षित घरवापसी के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Medical Students, Russia ukraine war, Uttarakhand news