भीषण गर्मी का असर खटीमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी देखने को मिल रहा है. जहां मौसम परिवर्तन के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोजाना मरीजों की भारी भीड़ लग रही है. वहीं अस्पताल में 13 डॉक्टरों के सृजित पदों में से मात्र तीन डॉक्टरों की तैनाती हो पाई है.
इस कारण गंभीर बीमारी के मरीजों को बाहरी अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ रहा है. जहां स्थानीय लोगों में डॉक्टरों की तैनाती नहीं हो पाने से भारी आक्रोश दिखने को मिल रहा है, वहीं अस्पताल के चिकित्साधीक्षक का कहना है कि डॉक्टरों की कमी के चलते उन्हें अस्पताल के संचालन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
चिकित्साधीक्षक का कहना है कि वे अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती को लेकर प्रशासन को कई बार रिपोर्ट भेज चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 18, 2015, 10:40 IST