ऊधमसिंह नगर में तीन माह पूर्व काशीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक युवक की मौत के सही कारण जानने के लिए शनिवार को कोर्ट के आदेश पर
ने युवक के शव को भारी सुरक्षा के बीच कब्र से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गौरतलब है कि बीते 22 दिसंबर को मृतक नईम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मृतक की पत्नी ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही अपने पति के शव को दफन करवा दिया था. उधर मृतक युवक के परिजनों ने इस पूरे मामले में मृतक युवक की
होने की आशंका जाहिर करते हुए कोर्ट से मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी.
शनिवार को पुलिस और प्रशासन ने कोर्ट के आदेश पर मृतक युवक के शव को भारी सुरक्षा के बीच कब्र से बाहर निकाला. फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस बारे में काशीपुर के तहसीलदार विपिन चंद पंत ने कहा कि कोर्ट से शव निकालकर पोस्टमार्टम कराने के लिए निर्देश प्राप्त हुए थे. उसी क्रम में प्रशासन और पुलिस की टीम यहां उपस्थित हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 17, 2019, 11:56 IST