चंपावत के टनकपुर में ग्रामीण क्षेत्रों की बाढ़ से सुरक्षा के लिए शारदा नदी में जिला प्रशासन और एनएचपीसी का स्पर बनाने का काम जोरों पर चल रहा है. बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार से मिली आर्थिक सहायता के बाद नदी में स्पर निर्माण का काम तेज हो गया है.
वहीं जिलाधिकारी ने नदी में हो रहे निर्माण का जायजा लिया है, जहां उन्होंने निर्माण कार्यों पर संतुष्टि जताते हुए स्परों को नदी में आने वाली किसी भी बाढ़ को झेलने के लिए अनुकूल बताया है. वहीं जिलाधिकारी का कहना है कि नदी के अपर स्ट्रीम में कुल 18 स्परों का निर्माण किया जा रहा है, जो नदी को मुख्यधारा में मोड़ने का काम करेंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 03, 2015, 19:14 IST