ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर, सितारगंज और शांतिपुरी क्षेत्र में खनन पट्टों की आड़ में हो रहे अवैध खनन जिलाधिकारी नीरज खैरवाल ने जिले में सभी प्रकार के खनन कार्यों में तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.गौरतलब है कि बीते 22 दिसंबर को बाजपुर के नूरपुर गांव में खनन पट्टे की आड़ में हो रहे अवैध खनन के दौरान मिट्टी की ढांग गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई थी. इस पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुए जिले के डी.एम ने जनपद के सभी निजी खनन पट्टों पर रोक लगाते हुए जिले में सभी प्रकार के खनन कार्यों पर रोक लगा दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 24, 2017, 12:47 IST