गन्ना किसानों की मांग पर बीते छह माह पूर्व बंद की जा चुकी जनपद ऊधमसिंहनगर की सितारगंज चीनी मिल को प्रदेश सरकार अब पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर चलाने की तैयारी कर रही है. दूसरी ओर सितारगंज चीनी मिल के छह सौ कर्मचारियों के बकाया भुगतान के लिए भी राज्य सरकार ने 85 करोड़ रुपये जारी कर दिये हैं. गौरतलब है कि घाटे में चल रही सितारगंज चीनी मिल को बीते पांच दिसंबर को राज्य सरकरा ने बंद करने के आदेश जारी कर दिए थे. सरकार के आदेश के 15 दिन बाद ही चीनी मिल के सीजनल कर्मचारियों को सेवामुक्त कर दिया गया था, जबकि स्थायी कर्मचारियों को बीते चार मार्च को सेवामुक्त कर दिया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 17, 2018, 19:18 IST