काशीपुर. कांग्रेस कैंपेन कमेटी के प्रमुख हरीश रावत कांग्रेस के सदस्यता अभियान में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे. जैसे ही हरीश रावत अपना संबोधन समाप्त करने के बाद मंच से नीचे उतरे, तभी भगवा गमछाधारी एक अधेड़ अचानक मंच पर पहुंच गया और संबोधन स्थल पर पहुंचने के बाद उसने माइक से जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए. वहीं, उसकी इस हरकत का कांग्रेस के यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए माइक बंद कर दिया. तभी अचानक आक्रोशित अधेड़ ने बड़ा सा चाकू निकाल लिया और जय श्री राम नहीं बोलने पर जान से मारने की धमकी दी.
मौके पर मौजूद यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष प्रभात झा समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने आनन-फानन में इस हमलावर को पकड़कर बमुश्किल काबू पाने की कोशिश की. कुछ पलों की झूमाझटकी के बाद कांग्रेसियों ने उसका चाकू छीन लिया. इस घटना की तस्वीरें सामने आई हैं और कांग्रेस के कार्यकर्ता इस पर आगे कार्रवाई करने के बारे में विचार कर रहे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई की खबर की मानें तो उधमसिंह नगर की पुलिस ने इस हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.
यूएसनगर के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि हरीश रावत के कार्यक्रम में चाकू से हमले की कोशिश करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि अब तक इस व्यक्ति की पहचान के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस हमले को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है.
इस घटनाक्रम से पहले काशीपुर में रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने गुरुवार को केंद्र और उत्तराखंड की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी और धामी के बीच यही होड़ लगी है कि कौन ज़्यादा वादे करेगा. रावत ने यहां एक बार फिर दावा किया कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने के दो साल के भीतर नये ज़िले बना दिए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Harish rawat, Uttarakhand Assembly Election
Char Dham: तीर्थों पर मौसम की नजर, माइनस में पहुंचा बद्रीनाथ, केदारनाथ व हेमकुंड का तापमान, ऐसे चल रही यात्रा
सुहाना खान बॉडीकॉन ड्रेस में लग रहीं खूबसूरत, ‘Archies’ गैंग संग बर्थडे सेलिब्रेशन की शेयर की इनसाइड PICS
कहीं अलग से नमक मांगना है बदतमीजी तो कहीं प्लेट में भोजन छोड़ना है जरूरी! विचित्र हैं खाने से जुड़े 8 नियम